लायंस क्लब ऑफ भागलपुर सिल्क सिटी द्वारा Installation ceremony का किया गया आयोजन
रविवार को भागलपुर में लायंस क्लब ऑफ भागलपुर सिल्क सिटी का Installation ceremony हिंदुस्तान क्लब नया बाजार में आयोजित किया गया जिसमें installation officer LN Ganavant mallik ने LN शंभु प्रसाद भगत को अध्यक्ष पद, Ln डॉ दीपक कुमार सिन्हा को सचिव पद और LN सपना मालू को कोषाध्यक्ष पद की शपथ दिलाई गयी।
कार्यक्रम के उद्घाटनकर्ता Pro V.C. LN पवन पोद्दार, और मुख्य अतिथि DG LN विनोद अग्रवाल थे. इसके अलावा चेयरपर्सन और डाइरेक्टर को भी अपने दायित्व की शपथ दिलाई गयी. मंच का संचालन LN उज्जैन मालू ने किया. कैबिनेट सचिव LN गोपाल खेत्रिवाल, RC LN संजय लाठ , ZC रश्मि अग्रवाल, Dist service coordinator LN डॉ पंकज टंडन, निवर्तमान अध्यक्ष Ln प्रणव सुचंती और अन्य सदस्य गण कार्यक्रम में अच्छी सेवा के लिए सम्मानित किया गया।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.