बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने विश्वविद्यालयों को निर्देश दिया है कि 30 नवंबर तक सभी लंबित परीक्षाओं का आयोजन कर रिजल्ट जारी करना सुनिश्चित करें। केके पाठक मंगलवार को अपने कक्ष में बीएन मंडल विवि मधेपुरा और जयप्रकाश विवि छपरा के कुलपति समेत तमाम पदाधिकारियों की समीक्षा बैठक की और कई निर्देश दिए। बैठक में यह बात उठी कि विशेषकर जयप्रकाश विश्वविद्यालय में परीक्षाएं लंबित हैं।
इसपर अपर मुख्य सचिव ने नाराजगी जताई और परीक्षा कैलेंडर का अनुपालन करने को कहा। साथ ही विश्वविद्यालयों को कहा गया कि राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र समय पर जमा करें। दोनों विश्वविद्यालयों के पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वे अपने अधीनस्थ सभी कॉलेजों और शिक्षण संस्थानों का नियमित रूप से निरीक्षण करें। बैठक में शिक्षा सचिव वैद्यनाथ यादव, उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. रेखा कुमारी, विवि के कुलपति और उच्च शिक्षा उपनिदेशक दीपक सिंह मौजूद थे।