पटना। राज्य में डेंगू और मंकीपॉक्स को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने जिलों को सतर्क (अलर्ट) किया है। मंकीपॉक्स और डेंगू फैलने से रोकने के लिए अलग-अलग निर्देश जारी किया गया है। डेंगू को लेकर जिलों को मच्छर का लार्वा संग्रहित कर जांच कराने और बचाव के लिए लोगों को जागरूक करने को कहा गया है।