महिलाओं को बेइज्जत करना नीतीश की पुरानी आदत’ राबड़ी देवी का सीएम नीतीश पर जोरदार तंज

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधानसभा में जिस तरह से महिला विधायक पर भड़के उसको लेकर सियासत गर्म हो गई है। विधानसभा में सीएम नीतीश आरजेडी की महिला विधायक पर गुस्सा गए और कहा कि महिला हो.. कुछ जानती हो.. चुप रहो.. 2005 से पहले कुछ बोलने को मिलता था? सीएम नीतीश के इस बयान पर विरोधी दल की नेता राबड़ी देवी ने आपत्ति जताई है।

राबड़ी देवी ने कहा कि नीतीश कुमार की शुरू से आदत रही है. घरेलू मैटर है, हमलोग अच्छी तरह से जानते हैं कि नीतीश कुमार महिलाओं का कितना मान-सम्मान करते हैं. नीतीश कुमार किसी भी महिला के लिए अभद्र बात करते हैं. बिहार विधानमंडल के दोनों सदन में मुख्यमंत्री ने जिस तरह से महिलाओं को लेकर बात की उसको पूरी दुनिया ने देखा. देश-दुनिया के लोगों ने मजाक उड़ाया कि बिहार के मुख्यमंत्री क्या बोल रहे हैं. उनका शुरू से ही आदत है।

उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार एक तरफ महिलाओं को आगे बढ़ाने की बात करते हैं और दूसरी तरह महिलाओं को अनाप-शनाप बोलते हैं, इसपर राबड़ी देवी ने कहा कि यह सब दिखावा है, महिलाओं को असली सम्मान आरजेडी और महागठबंधन की पार्टियां देती हैं. ये लोग तो महिला को बेईज्जत करता है. नहीं बोलने आता है तो वह मंत्री नहीं थी. हमलोगों ने तो महिला विधायक को मंत्री बनाकर सम्मान दिया था।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.
Recent Posts