Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर तिलकामांझी मंडल के कई शक्ति केंद्रों पर चलाया गया बैठक सह सघन जनसंपर्क अभियान

GridArt 20250220 100309231

आगमी 24 फरवरी  को भागलपुर हवाई अड्डा में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर आज तिलकामांझी मंडल के कई शक्ति केंद्रों पर बैठक सह सघन जनसंपर्क अभियान चलाया गया।

वार्ड 31 के शक्ति केंद्र,वार्ड 27, वार्ड 28, वार्ड 29 में सैकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ बैठक हुई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर आयोजित आमंत्रण कार्यक्रम में बोलते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता, एवं दरभंगा के लोकप्रिय विधायक संजय सरावगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीबों को आयुष्मान योजना का लाभ देकर उनके स्वास्थ्य की चिंता की है।

भागलपुर को फोर लेन , स्मार्ट सिटी, मेट्रो रेल सेवा, ग्रीन फील्ड के साथ जोड़कर हवाई अड्डा निर्माण सहित कई केंद्रीय योजना का लाभ दिया है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मानव नहीं महामानव बताते हुए हुए कहा कि नरेंद्र मोदी हमलोगों से इतना स्नेह करते हैं इसलिए उनके कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाना आवश्यक है। उन्होंने लोगो से लाखों की संख्या में किसान सम्मेलन में शामिल होने का आह्वान किया।

वही इस अवसर पर प्रदेश मंत्री अनिल ठाकुर ने मोदी सरकार के शौचालय सहित कई अन्य योजनाओं की चर्चा कर लोगो से कार्यक्रम में आने का आग्रह किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए तिलकामांझी नगर मंडल अध्यक्ष सोमनाथ शर्मा ने कहा कि भागलपुर विधानसभा से सबसे ज्यादा संख्या तिलकामांझी मंडल से होगी।

IMG 20250219 WA0021

वही कार्यक्रम में भाजपा नेत्री स्वेता सिंह, जिला प्रवक्ता इंदुभूषण झा, जिला प्रवक्ता विनोद सिन्हा, अनीता सिंहा, सुबोध साह, छोटू मंडल, नीतिश कुमार, असीम पाल, प्रदीप जैन, बबीता मिश्रा, देवेंद्र चौधरी, सहित कई बूथ अध्यक्ष एवं समाज के गणमान्य लोग मौजूद रहे। धन्यवाद ज्ञापन वार्ड 31 की पार्षद कुशमा देवी ने की।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *