पश्चिम चंपारण में 53 परीक्षा केंद्रों पर इंटर की परीक्षा, 41056 परीक्षार्थी हो रहे शामिल
बेतिया: 1 फरवरी से 12 फरवरी तक इंटरमीडिएट की परीक्षा दो पालियों में ली जा रही है. प्रथम पाली सुबह 9:30 से दोपहर 12:45 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:15 बजे तक संपन्न कराई जाएगी, जिसको लेकर जिला प्रशासन के द्वारा तमाम तैयारियां की गई हैं।
कड़ी सुरक्षा के बीच इंटर की परीक्षा: वहीं परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों की जांच की जा रही है. इसके साथ ही जिला प्रशासन व शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा लगातार परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण भी किया जा रहा है. जिले के सभी परीक्षा केंद्रों पर पुलिस वालों की तैनाती की गई है।
परीक्षा को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने की कोशिश: बेतिया डीएम दिनेश कुमार राय ने बताया कि सभी केन्द्राधीक्षक, प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी जो भी जिला प्रशासन के द्वारा निर्देश दिया गया है उसका शत प्रतिशत पालन करेंगे. ताकि परीक्षा को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराया जा सके. उन्होंने निर्देश दिया कि अनाधिकृत रूप से कोई भी व्यक्ति परीक्षा केन्द्र के अंदर नहीं जाना चाहिए।
“सभी नियमों का सख्ती के साथ अनुपालन सुनिश्चित किया जा रहा है. परीक्षा केन्द्रों पर किसी भी तरह का अवांछनीय कार्य नहीं होना चाहिए. परीक्षा के संचालन में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी.”- दिनेश कुमार राय,बेतिया डीएम
परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात: बेतिया पुलिस अधीक्षक अमरकेश डी ने कहा कि सभी परीक्षा केंद्र पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किए गए हैं. परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षार्थियों के प्रवेश एवं निकासी के दौरान पुलिस अधिकारी एवं पुलिस बल विशेष ध्यान रखेंगे।
“ट्रैफिक जाम की स्थिति से निपटने के लिए चिन्हित स्थलों पर वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था की गई है ताकि ट्रैफिक में फंसकर परीक्षार्थियों की परीक्षा न छूटे. समय पर परीक्षार्थी अपने परीक्षा केंद्र पर पहुंच सके.”-अमरकेश डी,बेतिया पुलिस अधीक्षक
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.