भागलपुर। जिले के 285 प्लस टू स्कूलों में सोमवार से इंटरमीडिएट की सेंटअप परीक्षा शुरू होगी। इसमें जिले से करीब 40 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे। साथ ही 75 प्रतिशत उपस्थिति पूरी करने वाले परीक्षार्थी ही परीक्षा में शामिल होंगे।
परीक्षा दो पाली में होगी। पहली पाली सुबह 9.30 से 12.45 व दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से शाम 5.15 तक चलेगी। इसमें 2025 की मुख्य परीक्षा में शामिल होने वाले सभी विद्यार्थियों को अनिवार्य रूप से उपस्थित होना पड़ेगा। इस परीक्षा का रिजल्ट भेजे जाने के बाद ही मुख्य परीक्षा के लिए बिहार बोर्ड की ओर से एडमिट कार्ड जारी होगा। 11 नवंबर को पहली पाली में फिजिक्स, फिलॉस्फी, इंटप्रिन्योरशिप, वहीं दूसरी पाली में में अकाउंटेंसी और केमिस्ट्री की परीक्षा होगी। वहीं 12 नवंबर को पहली पाली में साइंस का गणित और आर्ट्स के छात्रों का भी गणित की परीक्षा होगी। जबकि दूसरी पाली में भूगोल, जीव विज्ञान और बिजनेस स्टडीज की परीक्षा होगी।