ElectionNationalPoliticsUttar Pradesh

यूपी की 80 सीटों पर दिलचस्प नतीजे, 5 सीटों पर यादव परिवार

Google news

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए वोटों की गिनती चल रही है. सुबह 8 बजे से गिनती शुरू हो चुकी है. करीब 5.30 घंटे के बाद जो रुझान सामने आ रहे हैं, वह कई जगहों से चौंकाने वाली है.

मुख्य तथ्य

  • उत्तर प्रदेश की 80 सीटों पर दिलचस्प रुझान
  • 59000 हजार वोटों से स्मृति इरानी पीछे
  • पांच लोकसभा सीटों पर यादव परिवार

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए वोटों की गिनती चल रही है. सुबह 8 बजे से गिनती शुरू हो चुकी है. करीब 5.30 घंटे के बाद जो रुझान सामने आ रहे हैं, वह कई जगहों से चौंकाने वाली है. सबसे ज्यादा चौंकाने वाला रिजल्ट यूपी से आ रहा है. यूपी को भाजपा का गढ़ माना जाता है, लेकिन यहां से भाजपा के कई दिग्गज नेता हारते नजर आ रहे हैं. इसमें अमेठी से स्मृति ईरानी का नाम भी सामने आ रहा है. यूपी की 80 सीटों में से 38 सीटों पर भाजपा आगे चल रही है तो वहीं 28 सीटों पर समाजवादी पार्टी की बढ़त दिख रही है. वहीं, अमेठी सीट की बात करें तो स्मृति इरानी करीब 59,000 वोट से कांग्रेस प्रत्याशी किशोरी लाल शर्मा से पीछे चल रही हैं. दूसरी तरफ अमेठी सीट छोड़कर रायबरेली से लोकसभा सीट लड़ रहे कांग्रेस नेता राहुल गांधी आगे चल रहे हैं.

उत्तर प्रदेश की 80 सीटों पर दिलचस्प रुझान

उत्तर प्रदेश में कुल 80 लोकसभा सीटें हैं, जिस पर कुल 851 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है. बीजेपी ने 80 सीटों में से 75 सीटों पर अपना कैंडिडेट को उतारा है. पीएम नरेंद्र मोदी वाराणसी सीट से तीसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं. इस वक्त के वोटों की गणना के हिसाब से पीएम मोदी वाराणसी से 79,566 मतों से आगे चल रहे हैं. वहीं, अलीगढ़ से इंडिया एलायंस के उम्मीदवार चौ. बिजेंद्र सिंह 24487 वोट से बढ़त हासिल कर चुके हैं. दूसरी तरफ यूपी में ताकतवर राजनीति परिवार यादव परिवार के पांच सदस्य चुनावी मैदान में है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव कन्नौज सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. मैनपुरी से डिंपल यादव चुनाव लड़ रही हैं तो आजमगढ़ से सपा के धर्मेंद्र यादव भाजपा प्रत्याशी दिनेश लाल यादव निरहुआ से आगे चल रहे हैं. फिरोजाबाद से राम गोपाल यादव के बेटे अक्षय यादव भी भाजपा प्रत्याशी विश्वदीप सिंह से आगे चल रहे हैं. बदायूं में सपा नेता शिवपाल यादव के बेटे आदित्य यादव भाजपा के दुर्विजय सिंह शाक्य से पीछे चल रहे हैं.

यूपी में पांच लोकसभा सीटों पर यादव परिवार

बता दें कि आखिरी चरण के मतदान के बाद से तमाम एग्जिट पोल एनडीए को प्रचंड बहुमत से जीतता दिखा रहे थे, लेकिन मतगणना से जो रुझान सामने आ रहे हैं, उसने सबको चौंका कर रख दिया है. अब तक से चुनावी आंकड़ें सामने आ रहे हैं, उसमें 543 सीटों में से 297 एनडीए के खाते में और 227 सीटें इंडिया गठबंधन की झोली में जाता दिख रहा है. वहीं, अन्य को 19 सीटें मिलती दिखाई जा रही है.


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी स्पैम कॉल : दूरसंचार कंपनियों ने 50 संस्थाओं को बैन किया, 2.75 लाख कनेक्शन काटे भागलपुर : युवक का अवैध हथियार लहराते फोटो वायरल भागलपुर में पार्षद नंदिकेश ने तुड़वाया वर्षों से बंद पड़े शौचालय का ताला ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से स्कूल परिसर में किया पौधारोपण