Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

अंतरिम बजट 2024: 40 हजार नए वंदे भारत कोच, उड़ान योजना के तहत 500 से अधिक नए एयर रूट

GridArt 20240201 130301253

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम चुनाव 2024 से पहले अंतरिम बजट पेश किया. बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल का यह अंतिम बजट है. यह बजट अंतरिम प्रकृति का है और वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए व्यापक बजट आम चुनाव के बाद नई सरकार के गठन के बाद ही पेश किया जाएगा।

वित्त मंत्री ने बजट भाषण के दौरान कहा कि 40,000 सामान्य ट्रेन बोगियों को हाई स्पीड वंदे भारत बोगियों में बदला जाएगा. वित्त मंत्री ने कहा कि इससे ऊर्जा, खनिज और सीमेंट को समर्पित गलियारा मिलेगा. साथ ही कहा कि उड़ान योजनाओं का कार्यान्वयन बहुत सफल रहा है. उड़ान योजना के तहत 517 नए रूट लॉन्च किए जाएंगे।

सीतारमण ने अपने बजट भाषण की शुरुआत करते हुए कहा कि पिछले 10 साल में भारतीय अर्थव्यवस्था में बड़ा बदलाव आया है. उन्होंने कहा कि सरकार ने बड़ी चुनौतियों पर काबू पाया. वित्त मंत्री ने कहा कि वित्त मंत्री ने बजट भाषण में कहा कि सबका साथ के लक्ष्य के साथ, सरकार ने पिछले 10 वर्षों में 25 करोड़ लोगों को बहुआयामी गरीबी से मुक्ति दिलाने में मदद की है. निर्मला सीतारमण ने कहा कि उनकी जरूरतें और आकांक्षाएं हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता हैं. वे आगे बढ़ते हैं तो देश आगे बढ़ता है।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading