पूर्वी चंपारण में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनेगा। वहीं, बाढ़ के पानी से निजात के लिए अरेराज में चेक डैम बनेगा। रविवार को राजाबाजार स्थित गांधी ऑडिटोरियम में सांसद राधामोहन सिंह के 75वें जन्मदिन पर आयोजित सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि व सूबे के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने उक्त बातें कहीं। उन्होंने कहा कि लंबे समय से बिहार की राजनीति को एक कद्दावर नेता चंपारण ने दिया, जिन्हें हम राधामोहन सिंह के नाम से जानते हैं।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि राधामोहन सिंह के व्यक्तित्व ने कई पीढ़ियों को प्रभावित किया है। उनका होना हमारे लिए संबल और बड़ा आश्वासन है। उन्होंने कहा कि वे अनुशासनप्रिय, दूरदृष्टि वाले अभिभावक और राजनेता हैं। एक ही स्थान से सात बार सांसद चुना जाना एक कीर्तिमान है।
सांसद व पूर्व केन्द्रीय कृषि एवं कल्याण मंत्री ने कार्यक्रम में कहा कि मेरे पैरों में इतनी शक्ति नहीं है कि लंबी यात्रा कर सकूं। यह यात्रा आपके आशीर्वाद और आपकी बैसाखी के सहारे तय की है।