पटना में बनेगा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, खिलाड़ियों के लिए 5स्टार होटल, स्वीमिंग पुल, जिम खुलेगा
पटना के मोइन उल हक क्रिकेट स्टेडियम को इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम बनाया जाएगा. बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को चेतावनी देते हुए साफ कह दिया कि दो हफ्ते में डीपीआर फाइनल कीजिए और प्रोजेक्ट पर काम शुरू कीजिए. तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर जानकारी देते हुए बताया कि हम लोगों ने मोइन उल हक स्टेडियम के नव निर्माण संबंधित समीक्षा बैठक में विचार विमर्श किया है. यहां अधिकारियों को आदेश दिया गया है कि वर्ल्ड क्लास इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण किया जाए. स्पोर्ट्स कंपलेक्स बनाया जाए. हम लोग यहां पर फाइव स्टार होटल रेस्टोरेंट बेहतर ड्रेनेज सिस्टम पार्किंग व्यवस्था पटना मेट्रो के साथ-साथ अन्य विश्व स्तरीय सुविधा देने जा रहे हैं. 2 हफ्ते में डीपीआर बनाकर तैयार हो जाएगा और धरातल पर आपको काम दिखने लगेगा।
आज मोइन-उल-हक स्टेडियम के पुनर्विकास एवं नवनिर्माण संबंधित समीक्षा बैठक की।
यहां बनने वाले वर्ल्ड क्लास इंटरनेशनल स्टेडियम में स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, फाइव स्टार होटल, रेस्टोरेंट, बेहतर ड्रेनेज सिस्टम, पार्किंग व्यवस्था, पटना मेट्रो के साथ-साथ अन्य विश्वस्तरीय सुविधाओं की भी… pic.twitter.com/lLoKewRW6R
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) January 10, 2024
बताते चले कि पटना शहर के बीचो बीच स्थित मोइनुल हक क्रिकेट स्टेडियम की स्थिति जर्जर हो चुकी है. तेजस्वी यादव खुद भी क्रिकेटर रह चुके हैं यही कारण है कि उनकी इच्छा है कि बिहार में भी इंटरनेशनल क्रिकेट का आयोजन हो और यहां के भी प्रतिभावान बच्चे इंडियन क्रिकेट टीम में शामिल होकर क्रिकेट खेल सके।
वर्तमान समय की अगर बात करें तो मोइनुल हक स्टेडियम में ग्राउंड को छोड़कर कुछ भी ठीक नहीं है. गैलरी जर्जर होने के कारण सरकारी आदेश जारी हुआ था कि गैलरी में बैठने से लोगों को मना किया जाए।
जब से नीतीश कुमार मुख्यमंत्री हैं विगत 10 साल से स्टेडियम को डेवलप करने की योजना चल रही है लेकिन रिजल्ट कुछ भी नहीं होता है।
अब बताया जाता है कि स्पोर्ट्स कंपलेक्स बनने के बाद मोनालहक क्रिकेट स्टेडियम में 10 और खेलों की सुविधा होगी. इसमें क्रिकेट हॉकी वालीबाल बास्केटबाल लॉन टेनिस फुटबॉल और एथलेटिक्स से जुड़े खेलों का भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजन किया जाएगा. स्विमिंग पूल और जिम का भी निर्माण किया जाएगा।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.