National

14 नवंबर से शुरू होने जा रहा अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला

राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम में 14 से 27 नवंबर तक 43 वां  भारत अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले (आईआईटीएफ) का आयोजन होने जा रहा है। मेला 14 नवंबर से 18 नवंबर तक बिजनेस विजिटर के लिए खुला रहेगा। इसके पश्चात आम जनता 19 नवंबर से इसमें भाग ले सकती है।  विकसित भारत की थीम पर आयोजित होने वाले इस मेले में अबकी बार दर्शकों को पूरे भारत और कई विदेशी देशों के स्टाल देखने को मिलेंगे। इसके साथ ही दर्शकों की सुविधाओं पर खास ध्यान दिया जा रहा है।

आसानी से ऑनलाइन और ऑफलाइन उपलब्ध होंगे टिकट 

ऑफलाइन टिकट खरीद:
आगंतुकों को किसी तरह की असुविधा न हो, इस बाबत दिल्ली मेट्रो ने आसान टिकट सुविधा उपलध करने की बात कही है। दिल्ली मेट्रो इस बार क्यूआर कोड आधारित व्यापार मेला टिकट उपलब्ध कराएगी। यह क्यूआर कोड डीएमआरसी और भारत मंडपम के आधिकारिक एप से ऑनलाइन उपलब्ध होंगे।

ऑनलाइन प्लेटफॉर्म:
गति 2.0 दिल्ली सारथी मोबाइल ऐप
भरत मंडपम मोबाइल ऐप
आधिकारिक ITPO वेबसाइट (www.indiatradefair.com)
DMRC वेबसाइट (www.itpo.autope.in)
ये प्लेटफॉर्म सुविधाजनक क्यूआर टिकट खरीद सुविधा प्रदान करते हैं।

इतना होगा टिकट का दाम

बिजनेस विजिटर टिकट
-500/- व्यावसायिक दिन, वयस्क (14 से 18 नवंबर)
-200/- बच्चों के लिए (15 से 17 नवंबर)
-150/- बच्चों के लिए (14 और 18 नवंबर)

जनरल पब्लिक डेज
-80/- सप्ताह के दिन वयस्क (19 से 22 नवंबर)
-40/- बच्चों के लिए (25 से 27 नवंबर)

सप्ताहांत/छुट्टियों के दिन (24 और 25 नवंबर)
-150/- वयस्क
-60/- बच्चों के लिए

टिकटों के लिए डीएमआरसी के साथ एमओयू

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) और भारत व्यापार संवर्धन संगठन (आईटीपीओ) ने इस संबंध में एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसके तहत कोई भी व्यक्ति दिल्ली मेट्रो ऐप-डीएमआरसी दिल्ली सारथी/डीएमआरसी मोमेंटम 2.0 और भारत मंडपम ऐप के माध्यम से आईआईटीएफ के लिए ऑनलाइन क्यूआर टिकट खरीद सकता है। साथ ही 14 नवंबर से भी www.itpo.autope.in से भी बुक किए जा सकते हैं।

जानकारी के मुताबिक डीएमआरसी की दिल्ली सारथी/डीएमआरसी मोमेंटम 2.0 एप और भारत मंडपम ऐप से एक व्यक्ति एक दिन में 10 टिकट खरीद सकता है। इसके अलावा दिल्ली मेट्रो के अन्य 55 मेट्रो स्टेशनों पर 14 नवंबर से 27 नवंबर तक ट्रेड फेयर के टिकट बेचे जाएंगे। दिल्ली मेट्रो के 55 मेट्रो स्टेशनों पर ग्राहक सेवा/विशेष टिकट काउंटरों से सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले के टिकट खरीदे जा सकते हैं। उल्लेखनीय है की प्रगति मैदान मेट्रो स्टेशन पर व्यापार मेले के टिकट नहीं मिलेंगे।

-रेड लाइन के रिठाला-शहीद स्थल न्यू बस अड्डा शहीद स्थल (न्यू बस अड्डा), दिलशाद गार्डन, शाहदरा, इंद्रलोक, नेताजी सुभाष प्लेस, रोहिणी पश्चिम मेट्रो स्टेशन पर ये टिकट मिलेंगे।

-येलो लाइन के मिलेनियम सिटी सेंटर गुरुग्राम समयपुर बादली, जहांगीरपुरी, आजादपुर, गुरु तेग बहादुर नगर, नई दिल्ली, राजीव चौक, केंद्रीय -सचिवालय, दिल्ली हाट आईएनए, साकेत, सिकंदरपुर, मिलेनियम सिटी सेंटर गुरुग्राम मेट्रो स्टेशन पर ये टिकट मिलेंगे।

-ब्लू लाइन के सेक्टर-52 नोएडा, नोएडा सिटी सेंटर, इंद्रप्रस्थ, मंडी हाउस, बाराखंभा, करोल बाग, कीर्ति नगर, राजौरी गार्डन, उत्तम नगर पूर्व, द्वारका मोड़, द्वारका, वैशाली, आनंद विहार आईएसबीटी, कड़कड़डूमा, लक्ष्मी नगर मेट्रो स्टेशन पर भी ये टिकट मिलेंगे।

-ग्रीन लाइन के ब्रिगेडियर होशियार सिंह पंजाबी बाग, मुंडका, ब्रिगेडियर, होशियार सिंह मेट्रो स्टेशन पर ये टिकट मिलेंगे।

-वॉयलेट लाइन के कश्मीरी गेट, दिल्ली गेट, आई.टी.ओ., लाजपत नगर, कालकाजी मंदिर, बदरपुर बॉर्डर, राजा नाहर सिंह (बल्लभगढ़) मेट्रो स्टेशन पर ये टिकट मिलेंगे।
-पिंक लाइन के सरोजिनी नगर, मयूर विहार-I, वेलकम, शिव विहार मेट्रो स्टेशन पर ये टिकट मिलेंगे।

-मैजेंटा लाइन के जनकपुरी पश्चिम, मुनिरका, हौज खास और बॉटनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन पर ये टिकट मिलेंगे।

-ग्रे लाइन के द्वारका-ढांसा बस स्टैंड, ढांसा बस स्टैंड, एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन, (नई दिल्ली से यशोभूमि द्वारका सेक्टर-25) द्वारका सेक्टर-21 मेट्रो स्टेशन पर ये टिकट मिलेंगे।

इतना ही नहीं, उपरोक्त ऐप से मेला घूमने आने वाले लोग 8-सीटर गोल्फ कार्ट (ड्राइवर के साथ) भी भी बुक कर सकते हैं। यह सुविधा सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक और दोपहर 3 बजे से शाम 7 बजे तक मिलेगी।

स्थल, प्रवेश द्वार और समय

अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन के माध्यम से सुलभ है। प्रगति मैदान में सार्वजनिक प्रविष्टि गेट नंबर 3 और 4 (भैरो मार्ग) और गेट नंबर 6 और 10 (मथुरा रोड) के माध्यम से है। आगंतुकों के लिए मेला घूमने का समय सुबह 9:30 बजे से शाम 7:30 बजे तक तय किया गया है।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Kumar Aditya

Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.

Submit your Opinion

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

मत्स्य पालन और जलीय कृषि में ड्रोन प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग और प्रदर्शन पर कार्यशाला आयोजित बिहार में बाढ़ राहत के लिए भारतीय वायु सेना ने संभाली कमान बिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने रवाना हुए सीएम नीतीश पति की तारीफ सुन हसी नही रोक पाई पत्नी भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी