बिहार रेजिमेंट सेंटर में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय योग, अधिकारी, सैनिकों और उनके परिजनों ने किया योगा

GridArt 20240621 124123250

दानापुर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर बिहार रेजिमेंट सेंटर के पीटी ग्राउंउ में विशाल याेग शिविर आयोजित किया गया. वसुधैव कुंटुकम के लिए योग शिविर का शुभारंभ सैनिक अस्पताल के सीओ कर्नल रविकांत नारायण ने किया।

दानापुर बीआरसी में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस: इस मौके पर रेजिमेंट के डिप्टी कमांडेट कर्नल उपजीत सिंह रंधावा, ले कर्नल वीपी राव, ले. कर्नल अभिषेक कुमार व सैन्य अधिकारी, जेसीओ, जवानों समेत उनके परिजन मौजूद थे. योगा के अनुदेशक व योग शिक्षक ने सैन्य अधिकारियों , जेसीओ व जवानों को योग, आसान , प्राणायम की कला के गुर सिखाए।

बताए गए योग के फायदे: सीओ कर्नल रविकांत नारायण ने योग को पुरानी परंपरा व धरोहर बताया. उन्होंने कहा कि योग के माध्यम से अपने आपको स्वास्थ्य रख सकते हैं. उन्होंने योगासनों से लोगों को योग से होने वाले लाभ के प्रति जागरूक किया. उन्होंने कहा कि मस्तिष्क से पैरों तक योग कराया गया है. प्रत्येक दिन योगा करने से बीमारियों से मुक्ति पाया जा सकता है।

“योगासनों के अभ्यास से स्वस्थ मन और तन की प्राप्ति का प्रयास कर रहे है. योग करने से शरीर को ऊर्जा मिलती है. साथ मिलकर योग करते हैं तो कई गुणा ऊर्जा मिलती है. योग निरंतर करते रहना चाहिए.”- कर्नल रविकांत नारायण, सीओ, आर्मी अस्पताल

‘योगा से मस्तिष्क की एकाग्रता बढ़ती है’: उन्होंने आगे कहा कि योग शरीर व मन के बीच समवन्य स्थापित करता है. इससे हमारे मस्तिष्क की एकाग्रता बढ़ती है. तनाव की स्थिति से योग द्वारा पूर्णत निजात पाया जा सकता है. शिविर में एक हजार सैन्य अधिकारी, जेसीओ, अग्निवीर व सैन्य अधिकारियों के परिवार की महिलाओं व बच्चों शामिल हुए।

छावनी परिषद व रक्षा संपदा विभाग की ओर से पोस्ट ऑफिस मैदान में आयोजित योग शिविर में परिषद के मुख्य अधिशासी अधिकारी सपन कुमार ,परिषद के नामित सदस्य आशा देवी, प्रधान लिपिक फिरोज , कन्हैयालाल,व कर्मी पप्पू कुमार , नसीम व कर्मियों समेत गणमान्य लोग योग शिविर में शामिल हुए।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.
Recent Posts