Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

औरंगाबाद में एटीएम काटकर पैसे चुराने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश, 2 गिरफ्तार

GridArt 20231222 104105834 jpg

गैस कटर से एटीएम काटकर लूटकांड के अंतरराज्यीय गिरोह का औरंगाबाद पुलिस ने खुलासा किया है. गिरोह के दो सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनके पास से एक कार, घटना में प्रयुक्त दो मोबाइल फोन, एक ऑक्सीजन सिलेंडर, एक छोटा एलपीजी सिलेंडर, एक गैस कटर और पाईप बरामद किया गया है।

उत्तर प्रदेश और बंगाल के हैं लुटेरे:

पकड़े गए लुटेरों की पहचान उत्तर प्रदेश के चंदौली जिला अंतर्गत कोतवाली थाना के सुभाष नगर निवासी विवेक कुमार और पश्चिम बंगाल के हुगली जिला के श्रीरामपुर थाना के श्रीकृष्णा नगर निवासी अमरेन्द्र कुमार सिंह के रूप में हुई है. फिलहाल पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

1 नवंबर को लूट की घटना:

ज्ञात हो कि जिले के ओबरा थाना अंतर्गत एनएच-139 के किनारे एसबीआई एटीएम को 1 नवंबर को गैस कटर से काटकर लूट हुई थी. इस कांड के सम्बंध में मामला दर्ज कर अज्ञात बदमाशों की तलाश की जा रही थी, जिसमें पुलिस अधिक्षक स्वप्ना गौतम मेश्राम के निर्देश पर गठित टीम द्वारा दाउदनगर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कुमार ऋषि राज के नेतृत्व में कांड का उद्भेदन किया गया।

प्राथमिक अभियुक्त पहले से ही गिरफ्तार:

बता दें कि 15 दिसंबर को इस लूटकांड के प्राथमिक अभियुक्त विवेक कुमार को गिरफ्तार किया गया था. पूछताछ के क्रम में उसने नगर एवं मदनपुर थाना अंतर्गत एटीएम कटिंग के घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की और गिरोह के अन्य अपराध कर्मियों के विषय में जरूरी जानकारी पुलिस को दी जिसके आधार पर अमरेन्द्र कुमार सिंह को बुधवार को गिरफ्तार किया गया है।

SDPO ने की प्रेसवार्ता:

प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुऐ दाउदनगर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कुमार ऋषि राज ने बताया कि गैस कट्टर से काट कर, एटीएम लूटपाट की वारदात को अंजाम देने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के एक सदस्य को पहले जबकि दुसरे सदस्य को बुधवार को गिरफ्तार किया गया है. मामले में आवश्यक कार्रवाई के उपरांत आरोपित को जेल भेज दिया है।

“एटीएम लूटकांड का खुलासा हो गया है. इस कांड में शामिल एक सदस्य को पहले ही जेल भेजा गया है. वहीं दो और सदस्यों की गिरफ्तारी हुई है. शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु विशेष अनुसंधान दल द्वारा सतत् प्रयास किया जा रहा है.”- कुमार ऋषिराज, एसडीपीओ, दाउदनगर


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading