Success StoryMotivationTrending

दिव्यांग छात्र इंद्रेश कुमार का आविष्कार: जो बिना हेलमेट स्टार्ट नहीं होने देगा बाइक, शराब की गंध भी सूंघ लेगा

दुनिया भर में सड़क हादसों में हर रोज हजारों जानें जाती हैं. सड़क पर की गई एक छोटी सी गलती की सजा दूसरे किसी निर्दोष को भी भुगतनी पड़ सकती है. इससे बचने का यही एक मात्र उपाय है कि यातायात नियमों का पालन किया जाए. आज भी भारत में सड़क हादसों में होने वाली मौतों का सबसे बड़ा कारण लोगों का हेलमेट पहने बिना बाइक चलाना है.

दिव्‍यांग छात्र ने बनाया अनोखा हेलमेट

Screenshot 2023 07 27 at 17 13 00 IMG 20221210 WA0097 599x470jpg WEBP Image 599 470

इसके साथ ही जो लोग शराब पीकर गाड़ी या बाइक चलाते हैं, वो सीधे तौर पर सड़क दुर्घटनाओं को न्योता देते हैं. सड़क दुर्घटना के इन दो बड़े कारणों का समाधान सोनभद्र के 12वीं कक्षा के एक दिव्‍यांग छात्र ने खोज निकाला है. इस छात्र का नाम इंद्रेश कुमार है. उन्होंने एक अनोखा हेलमेट तैयार किया है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ये हेलमेट सड़क हादसों को रोकने में अहम भूमिका निभा सकता है. ये हेलमेट बाइक से कनेक्‍ट किया जाता है और इसके बाड बाइक तब तक स्टार्ट नहीं होती जब तक चालक हेलमेट नहीं पहनता. इसके साथ ही अगर हेलमेट में बाइक चला रहे शख्स के मुंह से शराब की गंध आ जाए तो भी बाइक स्टार्ट नहीं होती.

चर्चा में है इंद्रेश का आविष्कार

47 64c258d9f3548

इस तरह ना तो शराब पिया शख्स बाइक चला सकता है और ना ही बिना हेलमेट के बाइक स्टार्ट होगी. जिससे हेलमेट न पहनने और शराब पी कर गाड़ी चलाने के कारण होने वाली मौतों में बहुत कमी आ सकती है. सोनभद्र के रॉबर्ट्सगंज ब्‍लॉक के मधुपुर गांव के रहने वाले इंद्रेश कुमार सोनभद्र के चुर्क स्थित जय ज्योति इंटर कॉलेज में बायो के छात्र हैं. इंद्रेश कुमार के पैरों में 50% दिव्‍यांगता है, जिस वजह से वह चल नहीं सकते. लेकिन उन्होंने अपनी शारीरिक कमी को कभी कमजोरी नहीं बनने दिया. यही कारण है कि उन्होंने अपनी दिव्‍यांगता के बावजूद ऐसे कमाल के हेलमेट का आविष्‍कार किया है.

उनकी इस शानदार खोज के लिए उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने भी उन्‍हें सम्‍मानित किया है. इंद्रेश कुमार का कहना है कि उनका ये आविष्कार बहुत से लोगों को मौत के मुंह में जाने से बचा सकता है. इस वजह से अब वह अपने अविष्कार को पेटेंट कराने की तैयारी में हैं.

पिता के साथ हुई दुर्घटना तब आया ख्याल

Screenshot 2023 07 27 at 17 13 17 IMG 20221210 WA0096jpg WEBP Image 579 596

इंद्रेश के दिमाग में ऐसा अनोखा हेलमेट बनाने का ख्याल तब आया जब उनके घर पर ऐसी ही मुसीबत आई. दरअसल, एक सड़क हादसे में उनके पिता बाइक से गिरकर घायल हो गए थे. उनका कहना है कि 2 वर्ष पूर्व उनके पिता राम अवतार शराब पीकर बाइक चला रहे थे. इसी दौरान उनका एक्सिडेंट हो गया और वह घायल हो गए. यही वो मोड़ था जहां से इंद्रेश के दिमाग में ऐसा हेलमेट बनाने का विचार आया. जिससे कि अगर कोई शराब पीकर गाड़ी चलाना चाहे तो ऐसा कर ही ना पाए और बिना हेलमेट तो बिल्कुल स्टार्ट ना हो.

768 512 17885718 thumbnail 4x3 ni 64c259450f00e

2022 के दिसंबर महीने में जिला मुख्यालय पर हुए जनपद स्तरीय साइंस प्रतियोगिता में इंद्रेश ने अपने इस अनोखे आविष्कार का प्रदर्शन किया था. इस आविष्कार को देखने के बाद लोगों ने इसकी खूब सराहना की. गरीब परिवार से संबंध रखने वाले इंद्रेश के पिता अपनी 2 बीघा जमीन पर खेती कर अपना घर चलाते हैं और उनकी मां कमलावती देवी एक साधारण गृहणी है. उनकी दो बहनें और एक छोटा भाई है जो नौवीं, दसवीं और सातवीं में पढ़ते हैं.

मंत्री से पा चुके हैं इनाम

biJYVeSkwigFECsXh8PdF35aATEMFisQSofBIv5W 64c2592877723

यूपी के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने भी इंद्रेश के अविष्कार के लिए उनकी सराहना की थी. इसके बाद उन्‍हें लखनऊ बुलाकर इनाम में 50 हजार रुपये दिए गए. इसके बाद एआरटीओ धनवीर यादव सोनभद्र और आरटीओ मिर्जापुर भी उसकी मदद कर रहे हैं, ताकि वह अपने अविष्कार को पेटेंट करवा सके. इंद्रेश कुमार का कहना है कि अभी वह अपने आविष्कार में और भी सुधार कर रहे हैं. इस अविष्कार की चर्चा सोनभद्र जिले में ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में हो रही है.


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Rajkumar Raju

5 years of news editing experience in VOB.

Submit your Opinion

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

मत्स्य पालन और जलीय कृषि में ड्रोन प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग और प्रदर्शन पर कार्यशाला आयोजित बिहार में बाढ़ राहत के लिए भारतीय वायु सेना ने संभाली कमान बिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने रवाना हुए सीएम नीतीश पति की तारीफ सुन हसी नही रोक पाई पत्नी भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी स्पैम कॉल : दूरसंचार कंपनियों ने 50 संस्थाओं को बैन किया, 2.75 लाख कनेक्शन काटे भागलपुर : युवक का अवैध हथियार लहराते फोटो वायरल भागलपुर में पार्षद नंदिकेश ने तुड़वाया वर्षों से बंद पड़े शौचालय का ताला ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से स्कूल परिसर में किया पौधारोपण CM नीतीश कुमार पहुंचे रोहतास