भागलपुर। गोपालपुर विधायक गोपाल मंडल पर केस दर्ज होने के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों से पूछताछ शुरू कर दी है। शिक्षक सुनील कुमार ने विधायक और उनके गुर्गों पर मकान खाली कराने को लेकर हथियार के साथ आने, मारपीट कर धमकाने का आरोप लगाकर केस दर्ज कराया है।
पुलिस इस मामले में जमीन के दस्तावेज के जानकार अधिकारी से भी मदद लेगी। मामले की जांच के लिए सीओ से भी संपर्क किया जा रहा है। ताकि यह पता चल सके कि मकान का वास्तविक मालिक कौन है। केस जमानती धारा में दर्ज किया गया है इसलिए फिलहाल इसमें गिरफ्तारी होने की संभावना नहीं है।
दो बार धमकाने के बाद केस किया, भय के साथ वहां रह रहे
गोपालपुर के विधायक गोपाल मंडल पर बरारी थाना में केस दर्ज कराने वाले शिक्षक सुनील कुमार कुशवाहा ने पुलिस को बताया है कि 10 दिन के अंदर दो बार धमकाने के बाद उन्होंने केस दर्ज कराया है। उनका यह भी कहना है कि इस तरह की घटना के बाद उनके मन में भय है। उनके मकान के किराएदार भी डरे हुए हैं। उन्होंने पुलिस को बताया था कि आरोपियों ने पहले 12 फरवरी फिर 22 फरवरी को हथियार से लैस होकर धमकाया था। मकान छोड़कर नहीं जाने पर जान से मारने की धमकी देने का उन्होंने आरोप लगाया है। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। दोनोे पक्षों को पूछ ताछ के लिए नोटिस भेजा गया है।