Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

संजीव मुखिया से जुड़े नेटवर्क की जांच तेज, राजस्थान पुलिस ने मांगी जानकारी

ByKumar Aditya

अप्रैल 30, 2025
GridArt 20240628 140032073 jpg

ईओयू की रिमांड पर पूछताछ जारी, 1 मई को सीबीआई कोर्ट में होगी पेशी

पटना/कोटा।पेपर लीक कांडों के मास्टरमाइंड संजीव मुखिया के खिलाफ विभिन्न राज्यों की एजेंसियों का शिकंजा कसता जा रहा है। राजस्थान पुलिस की एंटी करप्शन टीम ने मंगलवार को बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) से संपर्क कर संजीव से जुड़ी विस्तृत जानकारी मांगी है।

सूत्रों के अनुसार, कोटा में हुई परीक्षा धांधली में संजीव की सक्रिय भूमिका की जांच की जा रही है। सिर्फ राजस्थान ही नहीं, बल्कि दिल्ली, झारखंड, ओडिशा, बंगाल समेत कई राज्यों की प्रतियोगी परीक्षाओं में पेपर लीक की साजिशों में उसकी संलिप्तता की पड़ताल की जा रही है।

आज रिमांड अवधि होगी पूरी

संजीव मुखिया की ईओयू रिमांड आज दोपहर पूरी हो रही है। उसे वापस बेऊर जेल भेजे जाने की संभावना है। पूछताछ के दौरान मुखिया ने बिहार में सक्रिय सॉल्वर गिरोह, परीक्षा माफिया और उन्हें राजनीतिक संरक्षण देने वाले सफेदपोशों के नाम उजागर किए हैं।

एक मई को सीबीआई कोर्ट में पेशी

नीट पेपर लीक मामले में जांच कर रही सीबीआई ने पटना की विशेष अदालत से संजीव मुखिया की पेशी के लिए प्रोडक्शन वारंट हासिल किया है। अदालत ने आदेश जारी कर 1 मई को मुखिया को कोर्ट में पेश करने को कहा है।


 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *