SportsCricketICC World CupIPL

IPL में इस खिलाड़ी ने दिखाया दमदार खेल, क्या टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में मिलेगा मौका

Google news

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया अपना पहला मैच 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ खेलेगी. सवाल ये है कि क्या संजू सैमसन को भारतीय टीम के प्लेइंग11 में मौका मिलेगा या नहीं।

आईपीएल 2024 का सीजन खत्म हो चुना है और अब फैंस की नजरें टी20 वर्ल्ड कप 2024 पर है. 2 जून से क्रिकेट के महाकुंभ टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज होगा. इस बार टी20 वर्ल्ड कप में कुल 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं. इसी वजह से फैंस का उत्साह भी इस बार दोगुने आसमान पर है. टीम इंडिया की पहली और दूसरी बेच भी अमेरिका पहुंच चुकी है. जो रह गए हैं, वे जल्द ही वहां की उड़ान भरेंगे. इस बीच सवाल ये है कि आईपीएल में जिन खिलाड़ियों ने कमाल का प्रदर्शन किया है, उन्हें टीम इंडिया में जगह तो मिल गई है, लेकिन क्या वे प्लेइंग11 में भी जगह बनाने में कामयाब हो पाएंगे?

IPL 2024 में संजू सैमसन का रहा शानदार प्रदर्शन 

संजू सैमसन की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स ने इस सीजन शानदार प्रदर्शन किया. हालांकि शुरुआत अच्छी होने कारण आखिरी में टीम में टीम लड़खड़ाई और खिताब से दूर हो गई, लेकिन इस बीच कप्तान संजू सैमसन की चर्चा हर ओर रही. उन्हें पहली बार क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में मौका मिला है. संजू बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज टीम में शामिल हुए हैं. टीम में संजू सैमसन के अलावा ऋषभ पंत को भी बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज शामिल किया गया है. ऐसे में यह बात तो तय है कि इनमें से एक ही खिलाड़ी को प्लेइंग11 में जगह मिलेगी.

आईपीएल में सैमसन के बल्ले से निकले इतने रन

संजू सैमसन ने आईपीएल 2024 में कुल 16 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 153.46 के स्ट्राइक रेट से 531 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से पांच अर्धशतक निकले. सैमसन आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पांचवें नंबर पर रहे. इसके अलावा विकेट के पीछे भी उनका प्रदर्शन रहा है.

टी20 इंटरनेशनल में कैसा है संजू का प्रदर्शन 

संजू सैमसन की टी20 इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उनका रिकॉर्ड कुछ खास नहीं है. वह अब तक भारत के लिए 25 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले और सिर्फ  374 रन ही बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से सिर्फ एक फिफ्टी निकली है. उनका औसत 18.70 और 133.09 का स्ट्राइक रेट रहा है. वहीं दूसरी तरह ऋषभ पंत के साथ इंटरनेशनल क्रिकेट का ज्यादा अनुभव है. पंत ने लंबे समय बाद आईपीएल 2024 से मैदान पर वापसी की और उनका प्रदर्शन शानदार रहा. ऐसे में अब देखना दिलचस्प रहेगा कि पंत और सैमसन में किसके रोहित शर्मा प्लेइंग11 में मौका देते हैं.

भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी स्पैम कॉल : दूरसंचार कंपनियों ने 50 संस्थाओं को बैन किया, 2.75 लाख कनेक्शन काटे भागलपुर : युवक का अवैध हथियार लहराते फोटो वायरल भागलपुर में पार्षद नंदिकेश ने तुड़वाया वर्षों से बंद पड़े शौचालय का ताला ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से स्कूल परिसर में किया पौधारोपण