वनडे वर्ल्ड कप 2023 में धूम मचाने वाले न्यूजीलैंड के युवा खिलाड़ी रचिन रवींद्र के ऊपर आईपीएल 2024 के ऑक्शन में जमकर पैसा बरसा है। इस खिलाड़ी के बेस प्राइस 50 लाख रुपए था। यहां चेन्नई सुपर किंग्स ने उनके ऊपर 1.80 करोड़ की सबसे बड़ी बोली लगाई और उन्हें अपने साथ जोड़ लिया। उम्मीद थी कि आरसीबी उनके ऊपर बोली लगाएगी क्योंकि बैंगलोर से उनका नाता भी है लेकिन ऐसा नहीं हुआ है। उम्मीद नहीं थी कि इस खिलाड़ी को इतनी कम रकम मिलेगी लेकिन 2 करोड़ से भी कम में चेन्नई के हाथ जैकपॉट लग गया।
वर्ल्ड कप में रचिन ने दिखाया जलवा
रचिन रवींद्र ने अपने डेब्यू वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड बनाया था। उन्होंने सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ 578 रन पूरे सीजन में बनाए थे। वहीं अपने वर्ल्ड कप डेब्यू मुकाबले में भी रचिन ने शतक जड़के सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा था। अब आईपीएल ऑक्शन में इस खिलाड़ी के ऊपर सभी फ्रेंचाइजीज ने अपना इंटरेस्ट दिखाया जरूर लेकिन उन्हें अपने प्रदर्शन और कद के हिसाब से पैसा नहीं मिल पाया। लेकिन वह जिस फ्रेंचाइजी में हैं वहां उनका भविष्य उज्जवल हो सकता है। सीएसके के पास न्यूजीलैंड के ओपनर डेवोन कॉन्वे पहले से ही हैं। अब न्यूजीलैंड के बाद यह दोनों खिलाड़ी सीएसके के लिए भी ओपन कर सकते हैं।
रचिन रवींद्र का टी20 रिकॉर्ड
रचिन रवींद्र एक शानदार ऑलराउंडर हैं। उनके नाम 18 टी20 इंटरनेशनल में जहां 11 विकेट दर्ज हैं। उनके नाम रन सिर्फ 146 दर्ज हैं लेकिन वह किस कद के बल्लेबाज हैं यह उनके वनडे रिकॉर्ड ने दिखा दिया है। वनडे में 3 शतक और 3 अर्धशतक के साथ मात्र 19 पारियों में वह 767 रन बना चुके हैं। उनका औसत 42 से अधिक और स्ट्राइक रेट 107 से ऊपर का है। चेन्नई के लिए वह जैकपॉट साबित हो सकते हैं।