IPl 2024: अभी तक खत्म नहीं हुई है DC की रेस, RCB की जगह कर सकती है क्वालीफाई

GridArt 20240513 150827559GridArt 20240513 150827559

आईपीएल 2024 काफी रोमांचक दौर से गुजर रहा है। आईपीएल सीजन 17 का आखिरी चरण चल रहा है। हर मुकाबले के साथ टीम के क्वालिफिकेशन पर असर पड़ रहा है। टूर्नामेंट के सिर्फ 8 लीग मुकाबले बचे हैं, इसके बाद क्वालिफिकेशन खेला जाएगा। लेकिन अभी तक सिर्फ एक टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर सकी है। वहीं, सिर्फ 2 टीमें प्लेऑफ की रेस से बाहर हुई है। आईपीएल 2024 के 62वें मुकाबले में बेंगलुरु ने दिल्ली कैपिटल्स को मात देकर क्वालिफिकेशन के लिए अपनी दावेदारी पेश कर दी है। लेकिन आपको बता दें कि दिल्ली अभी भी प्लेऑफ से बाहर नहीं हुई है, दिल्ली बेंगलुरु की जगह प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर सकती है।

https://x.com/DelhiCapitals/status/1789875962890322116

अंकतालिका में कैसी है डीसी की स्थिति

दिल्ली कैपिटल्स इस सीजन अभी तक कुल 13 मुकाबले खेल चुकी है, जिनमें से 6 मैच अपने नाम कर अंकतालिका में छठे स्थान पर है। दिल्ली के पास अभी 12 प्वाइंट्स है। अगर दिल्ली अगला मैच एकतरफा जीत जाती है, तो वह अपना नेट रन रेट बेहतर करके प्लेऑफ की रेस में बनी रह सकती है। दिल्ली का अगला मैच लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 14 मई को होने वाला है। दिल्ली का नेट रन रेट फिलहाल -0.482 है। अगर दिल्ली एकतरफा मैच जीत जाता है, तो उसका नेट रन रेट बेहतर हो जाएगा। इसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ सुपर किंग्स जी जीत होगा।

https://x.com/introvert_lub/status/1789664992742289821

दिल्ली कैसे कर सकता है क्वालीफाई

दूसरी ओर लखनऊ सुपर जायंट्स भी अपने दोनों मैच हार जाए और हैदराबाद भी अपने दोनों मैच बुरी तरह हार जाए, जिससे दिल्ली का नेट रन रेट हैदराबाद से बेहतर हो जाए। इस समीकरण के साथ दिल्ली प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर सकेगी। हैदराबाद फिलहाल 12 मैचों में से 7 जीत के साथ अंकतालिका में चौथे स्थान पर है। हैदराबाद का नेट रन रेट +0.406 है। समीकरण में बस इस बात का ध्यान रखना होगा कि कैसे भी दिल्ली का नेट रन रेट हैदराबाद से बेहतर हो जाए। इस समीकरण के साथ दिल्ली प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर सकती है।

https://x.com/mufaddal_vohra/status/1789649504679133682

दिल्ली को चाहिए भाग्य का साथ

हालांकि दिल्ली के लिए क्वालीफाई करना इतना आसान नहीं है, इसमें भाग्य का साथ चाहिए, ताकि दिल्ली लखनऊ के खिलाफ एकतरफा मुकाबला जीत पाए और हैदराबाद अगला दोनों मैच एकतरफा हार पाए। अंकतालिका की समीकरण माने तो यह अभी संभव है। फैंस भले ही आरसीबी को चौथे पोजीशन पर पहुंचते देखना चाह रहे हैं, लेकिन दिल्ली अभी भी आरसीबी की जगह खुद चौथे स्थान के लिए क्वालीफाई कर सकती है।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.
whatsapp