दिल्ली कैपिटल्स ने मंगलवार को अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में शानदार जीत दर्ज की। कैपिटल्स ने इस मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को 19 रनों से हराया। खास बात यह है कि दिल्ली की जीत से राजस्थान रॉयल्स को तगड़ा फायदा हुआ है।
राजस्थान रॉयल्स ने प्लेऑफ के लिए किया क्वालीफाई
राजस्थान रॉयल्स की टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर गई है। उसके पास 12 मैचों में 16 अंक और +0.349 की नेट रन रेट है। अब सीएसके 16 और सनराइजर्स हैदराबाद 18 अंक तक ही पहुंच सकती हैं। राजस्थान की नेट रन रेट बेहतर होने से वह प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर गई है। रॉयल्स प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली दूसरी टीम बन गई है।
https://x.com/IPL/status/1790440871680164321
दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स को नुकसान
इसी के साथ दिल्ली कैपिटल्स को खुद इस जीत के बावजूद नुकसान हुआ है। इस जीत के बाद दिल्ली कैपिटल्स की टीम पॉइंट्स टेबल में 14 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर पहुंच गई है। हालांकि इसके बावजूद वह प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाएगी क्योंकि उसकी नेट रन रेट माइनस में है और 14 अंकों वाली दूसरी टीमों सीएसके और एसआरएच की नेट रन रेट उससे बेहतर है। कैपिटल्स के पास -0.377 की नेट रन रेट है। वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स का सफर भी लगभग खत्म हो गया है। उसके पास -0.787 की नेट रन रेट है और वह सातवें स्थान पर है।
https://x.com/ESPNcricinfo/status/1790441133882966523
सीएसके और आरसीबी में से एक टीम जीतेगी
अगर वह अगले मुकाबले में जीत दर्ज भी कर लेती है तो प्लेऑफ की रेस से लगभग बाहर रहेगी। दरअसल, आरसीबी और चेन्नई सुपर किंग्स दोनों की नेट रन रेट काफी बेहतर है। दोनों के बीच होने वाले मुकाबले में से एक टीम जीत दर्ज करेगी। जिससे उसकी नेट रन रेट बेहतर हो जाएगी। सीएसके के पास अभी 14 पॉइंट और +0.528 की नेट रन रेट और आरसीबी के पास 12 पॉइंट और +0.387 की नेट रन रेट है।
https://x.com/CricCrazyJohns/status/1790447323585093827
तीन टीमों के बीच बची जंग
अब कैपिटल्स की जीत के बाद असली जंग चेन्नई सुपर किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच बची है। सनराइजर्स के दो मैच गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के खिलाफ हैं। उसके पास 12 मैचों में 14 पॉइंट और +0.406 की नेट रन रेट है। सनराइजर्स का प्लेऑफ में क्वालीफाई करना लगभग तय माना जा रहा है। यदि उसे अपने दोनों मुकाबलों में हार मिलती है तो वह प्लेऑफ से बाहर हो जाएगी। बताते चलें कि तीन टीमें पहले से ही क्वालीफाई से बाहर हैं। इनमें गुजरात टाइटंस, मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स का नाम शामिल है।