IPL 2024: प्लेऑफ से बाहर होने के बाद GT फैंस के लिए खुशखबरी, टिकट का पैसा होगा वापस
आईपीएल 2024 में 63वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाना था जो बारिश के चलते रद्द हो गया। इसका सीधा असर शुभमन गिल की टीम गुजरात टाइटंस पर पड़ा। मैच रद्द होने के बाद दोनों टीमों को 1-1 प्वाइंट्स मिले। जो गुजरात के लिए काफी नहीं था।
मैच रद्द होने के साथ ही गुजरात टाइटंस भी प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई। मैच देखने के लिए काफी ज्यादा संख्या में गुजरात टाइटंस टीम के फैंस स्टेडियम में आए थे लेकिन बारिश के चलते मैच हो न सका। फैंस के हाथों निराशा लगी लेकिन अब गुजरात फ्रेंचाइजी ने फैंस को खुशखबरी देने के लिए इस मैच की टिकट का पैसा वापस करने का फैसला किया है।
https://x.com/gujarat_titans/status/1790085587665314145
टिकट धारकों को मिलेगा पैसा वापस
गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबला अहमदाबाद में खेला जाना था लेकिन लगातार हुई बारिश के चलते मैच बिना टॉस हुए ही रद्द कर दिया गया था। इस मैच को देखने के लिए भारी संख्या में गुजरात टीम के सपोर्टर आए थे। लेकिन अब टिकट धारकों का पैसा रिफंड किया जाएगा।
https://x.com/Naji_Gill_77/status/1790097933733605558
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसको लेकर गुजरात टाइटंस के मुख्य परिचालन अधिकारी कर्नल अरविंदर सिंह ने कहा कि मौसम खराब और बारिश होने के चलते हम मैच नहीं खेल पाए, जिसके चलते हम बेहद निराश भी है। टीम को मिले अपार समर्थन के लिए हम सभी टिकट धारकों का रिफंड जारी कर देंगे।
पहली बार प्लेऑफ तक नहीं पहुंती गुजरात
साल 2023 में गुजरात टाइटंस की टीम आईपीएस से जुड़ी थी और पहले ही सीजन में खिताब को भी टीम ने अपने नाम किया था। दो साल टीम की कप्तानी हार्दिक पांड्या ने की थी। हार्दिक की कप्तानी में टीम दो साल लागातर फाइनल तक पहुंची और एक बार चैंपियन बनी।
https://x.com/gujarat_titans/status/1790069202344165888
आईपीएल 2024 ऑक्शन से पहले हार्दिक गुजरात का साथ छोड़कर मुंबई में वापस आ गए थे। जिसके बाद गुजरात की कमान शुभमन गिल के हाथों में थी। टीम का प्रदर्शन आईपीएल 2024 में ठीकठाक रहा लेकिन इस बार गुजरात प्लेऑफ में भी जगह नहीं बना पाई।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.