IPL 2024: हार्दिक पांड्या GT छोड़ MI में होंगे शामिल, फिर कौन होगा गुजरात टाइटंस का कप्तान?
आईपीएल 2024 में सबसे रोमांचक होने वाला है हार्दिक पांड्या की मुंबई इंडियन्स में वापसी। पांड्या मुंबई के लिए कुल 7 आईपीएल सीजन खेल चुके हैं। पांड्या के टीम में रहते मुंबई कई दफा ट्रॉफी भी अपने नाम कर चुका है। ऐसे में पांड्या की वापसी मुंबई इंडियंस के लिए तो अच्छी खबर है, लेकिन गुजरात को इससे झटका लग सकता है। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल है कि अगर पांड्या मुंबई में वापसी कर लेते हैं, तो गुजरात टाइटंस का नया कप्तान कौन होगा। चलिए हम आपको इस सवाल का जवाब देते हैं।
Executing the plans made for him 🏏
Tilak Varma believes doing the little things right moves India forward with a #T20WorldCup around the corner🌎
More from #INDvAUS 👉 https://t.co/pGuA89oDF5 pic.twitter.com/9Fn4vSimiY
— ICC (@ICC) November 26, 2023
भारत के सलामी बल्लेबाज बन सकते हैं कप्तान
हार्दिक पांड्या के गुजरात से मुंबई में शामिल होने के बाद, गुजरात के पास 2 खिलाड़ी ऐसे हैं, जिन्हें कप्तानी सौंपी जा सकती है। पहले खिलाड़ी हैं भारत के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल। भारत के स्टार खिलाड़ी विश्व कप टीम के हिस्सा रहे हैं, उन्होंने टूर्नामेंट में अच्छी भूमिका भी निभाई। पिछले आईपीएल सीजन में भी गिल के बल्ले से खूब रन बरसे थे। गिल ने गुजरात के लिए खेलते हुए काफी अहम भूमिका निभाई है, ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि पांड्या के गुजरात से जाने के बाद शुभमन गिल को कप्तानी सौंपी जा सकती है।
Rachin Ravindra is ready for the change of pace to Test cricket 👊
New Zealand travel to play Bangladesh in two #WTC25 encounters 🏏
More from #BANvNZ 👉 https://t.co/UUnk1KvRnm pic.twitter.com/NTkI0rWzkV
— ICC (@ICC) November 25, 2023
विदेशी खिलाड़ी बन सकते हैं कप्तान
अगर गिल को कप्तान नहीं बनाया जाता है, तो गुजरात के पास एक और ऑप्शन है। गुजरात टाइटंस के पास दूसरा ऑप्शन न्यूजीलैंड के कप्तान और गुजरात टाइटंस के खिलाड़ी केन विलियमसन के रूप में है। केन इस विश्व कप में भी न्यूजीलैंड टीम को लीड कर रहे थे। विश्व कप में उनका प्रदर्शन भी काफी कमाल का रहा था। ऐसे में केन को कप्तान बनाना कहीं से भी खराब ऑप्शन नहीं होगा। ऐसे में देखने वाली बात होगी कि पांड्या के जाने पर किसे यह अहम भूमिका सौंपी जाती है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.