आईपीएल 2024 में सबसे रोमांचक होने वाला है हार्दिक पांड्या की मुंबई इंडियन्स में वापसी। पांड्या मुंबई के लिए कुल 7 आईपीएल सीजन खेल चुके हैं। पांड्या के टीम में रहते मुंबई कई दफा ट्रॉफी भी अपने नाम कर चुका है। ऐसे में पांड्या की वापसी मुंबई इंडियंस के लिए तो अच्छी खबर है, लेकिन गुजरात को इससे झटका लग सकता है। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल है कि अगर पांड्या मुंबई में वापसी कर लेते हैं, तो गुजरात टाइटंस का नया कप्तान कौन होगा। चलिए हम आपको इस सवाल का जवाब देते हैं।
भारत के सलामी बल्लेबाज बन सकते हैं कप्तान
हार्दिक पांड्या के गुजरात से मुंबई में शामिल होने के बाद, गुजरात के पास 2 खिलाड़ी ऐसे हैं, जिन्हें कप्तानी सौंपी जा सकती है। पहले खिलाड़ी हैं भारत के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल। भारत के स्टार खिलाड़ी विश्व कप टीम के हिस्सा रहे हैं, उन्होंने टूर्नामेंट में अच्छी भूमिका भी निभाई। पिछले आईपीएल सीजन में भी गिल के बल्ले से खूब रन बरसे थे। गिल ने गुजरात के लिए खेलते हुए काफी अहम भूमिका निभाई है, ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि पांड्या के गुजरात से जाने के बाद शुभमन गिल को कप्तानी सौंपी जा सकती है।
विदेशी खिलाड़ी बन सकते हैं कप्तान
अगर गिल को कप्तान नहीं बनाया जाता है, तो गुजरात के पास एक और ऑप्शन है। गुजरात टाइटंस के पास दूसरा ऑप्शन न्यूजीलैंड के कप्तान और गुजरात टाइटंस के खिलाड़ी केन विलियमसन के रूप में है। केन इस विश्व कप में भी न्यूजीलैंड टीम को लीड कर रहे थे। विश्व कप में उनका प्रदर्शन भी काफी कमाल का रहा था। ऐसे में केन को कप्तान बनाना कहीं से भी खराब ऑप्शन नहीं होगा। ऐसे में देखने वाली बात होगी कि पांड्या के जाने पर किसे यह अहम भूमिका सौंपी जाती है।