Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

IPL 2024: अगर पांड्या की MI में हुई वापसी, तो किस दिग्गज खिलाड़ी को होना होगा बाहर?

BySumit ZaaDav

नवम्बर 25, 2023
GridArt 20231125 111527354

आईपीएल 2024 का जल्द ही आगाज होने वाला है। अगले साल के मार्च महीने से क्रिकेट का एक और महापर्व आईपीएल शुरू होने वाला है। अभी आईपीएल शुरू होने में करीब 4 महीने का समय है, लेकिन अभी से ही इसका रोमांच का अंदाजा लगाया जा सकता है। कई खिलाड़ियों की टीम अदला-बदली करने की प्रक्रिया जारी है। इस बीच कयास लगाए जा रहे हैं कि गुजरात टाइटंस के सबसे सफल कप्तान हार्दिक पांड्या गुजरात छोड़ मुंबई में शामिल हो सकते हैं, अगर ऐसा होता है, तो मुंबई इंडियंस से किस खिलाड़ी को बाहर किया जाएगा।

ईशान किशन को लग सकता है झटका

बीसीसीआई की एक सूत्र के मुताबिक हार्दिक पांड्या इस आईपीएल सीजन गुजरात के लिए नहीं खेलेंगे। हार्दिक मुंबई इंडियंस में शामिल हो सकते हैं। ऐसे में फैंस के मन में एक बड़ा सवाल है कि अगर हार्दिक पांड्या की मुंबई में वापसी होती है, तो किस खिलाड़ी को बाहर का रास्ता देखना पड़ सकता है। बता दें कि हार्दिक पांड्या बड़े बजट के खिलाड़ी हैं। हार्दिक पांड्या को अगर मुंबई में शामिल करना है, तो इसके लिए 15 करोड़ रुपये देने होंगे। जबकि मुंबई के पास सिर्फ 50 लाख रुपये बचे हैं। ऐसे में मुंबई को किसी बड़े खिलाड़ी को बाहर करना होगा, जिसका बजट 15 करोड़ के आसपास हो।

स्टार गेंदबाज भी हो सकते हैं बाहर

ईशान किशन मुंबई के सलामी बल्लेबाज हैं। वह काफी कमाल के प्रदर्शन भी करते हैं। मुंबई ने ईशान को 15.25 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल कर रखा है। ऐसे में पांड्या की वापसी से ईशान किशन को बाहर किया जा सकता है। हालांकि ईशान को टीम से बाहर करना आसान काम नहीं होगा, लेकिन छोटे-मोटे खिलाड़ियों को बाहर करने से पांड्या के लिए बजट पूरा नहीं हो सकेगा, ऐसे में ईशान किशन को बाहर किया जा सकता है। इसके अलावा जोफ्रा आर्चर को भी बाहर किया जा सकता है। आर्चर का बजट 8 करोड़ है, ऐसे में आर्चर के साथ एक और 7-8 करोड़ के खिलाड़ी को बाहर कर पांड्या की वापसी कराई जा सकती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *