आईपीएल 2024 का आगाज हो चुका है। टूर्नामेंट का आज दूसरा दिन है और खेल के साथ-साथ खेल के मैदान के बाहर की भी चर्चाएं होने लगी हैं। दरअसल गुजरात टाइटंस की टीम 24 मार्च को मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपना पहला मैच खेलने उतरेगी। उस मैच से एक दिन पहले टीम के धाकड़ खिलाड़ी डेविड मिलर का एक महिला के साथ स्मूच (किस) का वीडियो वायरल हो रहा है। वहीं उस वीडियो में वो महिला गिल को भी हग करके गाल पर किस करती है। हर कोई जानना चाहता है आखिर कौन है वो महिला?
कौन है वायरल वीडियो में किस करने वाली महिला?
आपको बता दें कि इस वीडियो में नजर आने वाली महिला हैं डेविड मिलर की पत्नी कैमिला हैरिस (Camilla Harris)। हाल ही में 10 मार्च को मिलर और कैमिला ने शादी की थी। अब गुजरात टाइटंस के कैंप में भी कैमिला पहुंची जहां उनका मिलर को स्मूच करने और कप्तान शुभमन गिल को किस करने व हग करने का वीडियो वायरल हो रहा है।
https://x.com/deadlesskid/status/1771438964949254615?s=20
GT कैंप में हुई रिंग सेरेमनी
यह वाकया उस मौके का है जब गुजरात टाइटंस के कैंप में मिलर और हैरिस को सम्मान दिया गया। खिलाड़ी की हाल ही में हुई शादी के बाद कैंप में दोनों की रिंग सेरेमनी ऑर्गनाइज करवाई गई। इसी दौरान का यह वीडियो है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस पर फैंस एक से बढ़कर एक कमेंट भी कर रहे हैं और गिल की टांग भी खींच रहे हैं।
शुभमन गिल के कंधे पर होगी जिम्मेदारी
शुभमन गिल आईपीएल 2024 में गुजरात टाइटंस की कमान संभाल रहे हैं। फ्रेंचाइजी ने अभी तक दो सीजन खेले हैं और दोनों बार फाइनल तक का सफर तय किया है। हालांकि, तब कप्तान हार्दिक पांड्या थे और मोहम्मद शमी भी टीम का हिस्सा थे। मगर अभी हार्दिक मुंबई के कप्तान हैं और शमी चोटिल होकर बाहर हैं। ऐसे में गिल के लिए काफी चुनौती होने वाली है। 24 मार्च को गुजरात अपना अभियान मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच से शुरू करेगी।