IPL 2024: Hardik को वापस लाकर पछताएगी मुंबई इंडियंस! पढ़ें 3 बड़े कारण
आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस गुजरात के कप्तान और हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या को अपनी टीम में शामिल करने के लिए विचार बना रहे हैं। इसकी अपार संभावना है कि मुंबई हार्दिक को अपनी टीम में शामिल कर सकते हैं। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह है कि मुंबई हार्दिक की वापसी के लिए इतने आतुर क्यों हो रही है। क्या हार्दिक को वापस बुलाना मुंबई के लिए सही फैसला होगा। चलिए आपको 3 कारण बताते हैं, जो इस बात का साक्ष्य है कि हार्दिक को वापस बुलाना मुंबई के लिए घाटे का सौदा हो सकता है।
Executing the plans made for him 🏏
Tilak Varma believes doing the little things right moves India forward with a #T20WorldCup around the corner🌎
More from #INDvAUS 👉 https://t.co/pGuA89oDF5 pic.twitter.com/9Fn4vSimiY
— ICC (@ICC) November 26, 2023
मुंबई के लिए क्यों होगा घाटे का सौदा?
हार्दिक पांड्या 30 साल के हो गए हैं। अब वह युवा खिलाड़ी नहीं रहे हैं। हालांकि इसमें कोई आशंका नहीं है कि पांड्या के पास क्रिकेट का काफी अनुभव है, लेकिन बावजूद इसके हमेशा से देखने को मिलता है कि मुंबई इंडियंस युवा खिलाड़ी पर ज्यादा पैसे लगाते हैं। लेकिन हार्दिक को अधिक दाम पर वापस बुलाना मुंबई के लिए घाटे का सौदा हो सकता है। दूसरा बड़ा कारण है हार्दिक पांड्या की फिटनेस। पांड्या की फिटनेस आजकल अच्छी नहीं रहती है, पांड्या ने काफी दिनों के चोट से वापसी की थी, लेकिन विश्व कप के दौरान एक बार फिर से चोटिल हो गए। ऐसे में कहीं ऐसा न हो जाए कि मुंबई हार्दिक को खरीदे और वह चोटिल होकर ड्रेसिंग रूम में बैठे रहे।
Ishan Kishan scored 30 of his 58 runs in the first T20I against Tanveer Sangha, scoring at a rate of 272.7 against the leg-spinner 👊
More 👉 https://t.co/qV91ir6n68#INDvAUS pic.twitter.com/r4E25xa6rr
— ICC (@ICC) November 25, 2023
ईशान का कट सकता है पत्ता
मुंबई के लिए ये घाटे का सौदा हो सकता है इसका तीसरा कारण है कि हार्दिक पांड्या को अपनी टीम में शामिल करने के लिए 15 करोड़ का भुगतान करना होगा। पांड्या की जिस कीमत पर वापसी कराई जा रही है, इस कीमत पर कम से कम 2 से 3 अच्छे खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल कराया जा सकता है। अगर मुंबई को 15 करोड़ में पांड्या को शामिल करना है, इसके लिए उसे किसी बड़े बजट के खिलाड़ी को टीम से बाहर करना होगा। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि विस्फोटक बल्लेबाज ईशान किशन को टीम से बाहर किया जा सकता है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.