IPL 2024: RCB ने इन दो खिलाड़ियों पर खेली दांव, तो इस बार ट्रॉफी पक्की!
आईपीएल 2024 ऑक्शन के लिए तैयारियां पूरी हो गई है। कल यानी 19 दिसंबर को दुबई में नीलामी का बाजार सजने वाला है, जहां खिलाड़ियों पर करोड़ों में बोली लगाई जाएगी। यह आईपीएल काफी धमाकेदार होने वाला है, क्योंकि इस सीजन टीमों में कई बड़े बदलाव देखने को मिलेगा। हार्दिक पांड्या पहले ही गुजरात टाइटंस छोड़ मुंबई इंडियंस में शामिल हो चुके हैं, अब हार्दिक पांड्या को मुंबई का कप्तान भी बना दिया गया है। इस आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पास भी पहली बार ट्रॉफी उठाने का सुनहरा अवसर है। अगर आरसीबी इन 2 खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल कर लेती है, तो इस आईपीएल सीजन में आरसीबी सबसे घातक टीम बन जाएगी।
Lightening the mood before some serious strategies 😃
We go off the #IPLAuction arena and play taboo with @gujarat_titans' Director of Cricket – Vikram Solanki 👌👌#IPL pic.twitter.com/WrTQYHZUPe
— IndianPremierLeague (@IPL) December 18, 2023
न्यूजीलैंड के खिलाड़ी पर खेलना चाहिए दांव
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की पर्स में काफी पैसे हैं। गुजरात टाइटंस के बाद सबसे अधिक पैसे बैंगलोर के पास ही है। बता दें कि आरसीबी की पर्स में कुल 41 करोड़ रुपये थे, लेकिन उन्होंने कैमरून ग्रीन को 17.5 करोड़ की रकम में मुंबई से ट्रेड कर लिया। अब आरसीबी के पास कुल 23.5 करोड़ रुपये बचे हैं। ऐसे में आरसीबी के पास इन दो खिलाड़ियों पर दांव खेलने का बेहतर मौका है। न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर खिलाड़ी रचिन रविंद्र ने आईसीसी विश्व कप 2023 में खूब कहर बरपाया था। खिलाड़ी ने विश्व कप के सिर्फ 10 मैचों में 578 रन बनाया और सबसे अधिक रन बनाने के मामले में चौथे स्थान पर रहे थे। इसके अलावा उन्होंने गेंदबाजी में भी खूब कहर बरपाया था। ऐसे में आरसीबी को रचिन रविंद्र पर जरूर दांव खेलना चाहिए।
Just a sleep away 🥳#IPLAuction | #IPL pic.twitter.com/jIqI78aTgb
— IndianPremierLeague (@IPL) December 18, 2023
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज पर खेल सकते हैं दांव
आरसीबी को एक अन्य खिलाड़ी ऑस्ट्रेलियाई ओपनर बल्लेबाज ट्रेविस हेड को भी अपनी टीम में शामिल करना चाहिए। खिलाड़ी ने विश्व कप में खूब धूम मचाया था। भारत के साथ फाइनल मुकाबले में हेड ने शतकीय पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया को विश्व कप जिताया था, ऐसे में आरसीबी को हेड पर भी दांव खेलना चाहिए। अगर आरसीबी इन दो खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल कर लेते हैं, तो इस आईपीएल सीजन आरसीबी की जीत लगभग पक्की समझी जाएगी।
Welcome to Dubai! 🌇
We are all set for the #IPLAuction 🔨
The 🏆 in all its glory ✨#IPL pic.twitter.com/BZ2JpT0awP
— IndianPremierLeague (@IPL) December 17, 2023
70 खिलाड़ियों की चमकेगी किस्मत
इस ऑक्शन के लिए कुल 333 खिलाड़ियों ने अपना नाम दिया है, जिनमें से 214 खिलाड़ी भारतीय हैं और 116 खिलाड़ी विदेशी हैं। इन 333 खिलाड़ियों में से अधिकतम 70 खिलाड़ियों को ही खरीदा जाएगा, क्योंकि सभी 10 टीमों को मिलाकर कुल 70 स्लॉट ही खाली है। सबसे अधिक स्लॉट कोलकाता नाइट राइडर्स के पास है। कोलकाता कुल 12 खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल कर सकते हैं। इस ऑक्शन में सबसे अधिक पैसे गुजरात टाइटंस की पर्स में है। गुजरात के पास 38.15 करोड़ रुपये है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.