IPL 2024: RCB को लगा बड़ा झटका, Bangalore छोड़ हैदराबाद में चला गया स्टार खिलाड़ी
आईपीएल सीजन 2024 के लिए खिलाड़ियों की खरीद फरोख्त की जा रही है। आईपीएल के लिए मिनी ऑक्शन जारी है। इस बीच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को बड़ा झटका लगा है। बैंगलोर के स्टार खिलाड़ी को आरसीबी छोड़ना पड़ गया है। आरसीबी अभी तक एक भी आईपीएल खिताब नहीं जीत पाई है, अच्छी टीम होने के बाद भी आरसीबी आईपीएल खिताब से अछूता है। ऐसे में फैंस कयास लगा रहे थे कि आईपीएल 2024 सीजन हमारा होगा, लेकिन इस कड़ी में आरसीबी को बड़ा झटका लग गया है। आरसीबी का स्टार खिलाड़ी साल 2024 का आईपीएल सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलेगा।
Detective Mode 🔛 🕵️
Can you spot all the differences in these pictures? 🔍#PlayBold #ನಮ್ಮRCB pic.twitter.com/k3mNe31EHb
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) November 25, 2023
खिलाड़ी ने बल्ले से मचाई थी धूम
आज यानी 26 नवंबर को मिनी ऑक्शन का आखिरी डेट है। ऐसे में आज ही यह तय हो जाएगा किन बड़े खिलाड़ियों की अदला बदली हो रही है। इस बीच खबर सामने आ रही है कि रॉयल चैलेंजर्स के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी शाहबाज अहमद आरसीबी से सनराइजर्स हैदराबाद में शामिल हो गए हैं। शाहबाज ने आईपीएल 2023 में आरसीबी के लिए काफी अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी कमाल कर दिखाया था। वह एक हीटर खिलाड़ी हैं, जो तेज खेलने के लिए जाने जाते हैं, ऐसे में शाहबाज के जाने से आरसीबी को झटका लगा है।
It’s official!
Mayank Dagar, slow left arm orthodox, a handy batter and a gun fielder, is #NowARoyalChallenger
He is traded for Shahbaz Ahamad to SRH. Thanks Shabby, for everything. 🙌#PlayBold #ನಮ್ಮRCB #IPL2024 #IPLRetentionDay pic.twitter.com/qw1ruXDk0K
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) November 26, 2023
हैदराबाद के लिए खेलेगा स्टार खिलाड़ी
शाहबाज अहमद को आरसीबी ने 2.4 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया था। अब वह हैदराबाद में चले गए हैं। इसके अलावा हैदराबाद के एक खिलाड़ी आरसीबी में आ गए हैं। मयंक डागर को हैदराबाद से आरसीबी में शामिल कर लिया गया है। हैदराबाद ने मयंक डागर को 1.80 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया था। अब वह आरसीबी टीम के हिस्सा हो गए हैं।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.