IPL 2024: शुभमन गिल ने इशारों में पांड्या पर कसा तंज, कहा- ‘वफादारी से मिलती है कप्तानी’, Watch Video

GridArt 20231130 115856635

आईपीएल 2024 की सबसे बड़ी ट्रेडिंग है हार्दिक पांड्या की गुजरात टाइटंस से मुंबई इंडियंस में वापसी करना। हार्दिक के मुंबई में वापसी से कई क्रिकेटर हैरान हैं और उसके फैसले को गलत बता रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी फैंस पांड्या की वापसी से खुश नहीं हैं और उन्हें बैन करने की मांग कर रहे हैं। पांड्या के गुजरात छोड़ने के बाद नया कप्तान शुभमन गिल को बनाया गया है। गिल ने कप्तान बनने के बाद इशारों-इशारों हार्दिक पांड्या पर तंज कस दिया है।

मुझ पर भरोसा करने के लिए धन्यवाद

गुजरात टाइटंस के कप्तान बनने के बाद शुभमन का बयान सामने आया है। गुजरात टाइटंस ने अपने एक्स अकाउंट पर गिल का एक वीडियो जारी किया है, जिसमें गिल कप्तान बनने के बाद फैंस के साथ अपना इमोशन शेयर कर रहे हैं। इस वीडियो में गिल ने पहले तो गुजरात टाइटंस को खुद पर भरोसा जताने के लिए धन्यवाद कहा। इसके बाद गिल ने कहा कि कप्तानी भरोसे के साथ सौंपी मिलती है। इसके लिए कठोर मेहनत, टीम के लिए समर्पण और वफादार रहना होता है। गिल ने आगे कहा कि मैंने कई सफल खिलाड़ियों के साथ खेलना है, मैंने सभी से काफी अनुभव लिया है, जो मुझे कप्तानी में काम आएगा।

गिल ने पांड्या को किया टारगेट- फैंस

गिल के इस वीडियो पर फैंस ने खूब कमेंट किया है। फैंस का कहना है कि गिल ने पांड्या को टारगेट करते हुए कहा कि कप्तान बनने के लिए वफादार होना चाहिए। एक अन्य फैंस ने कहा कि गिल ने पांड्या के लिए ये कहा है। बता दें कि हार्दिक पांड्या के मुंबई में वापसी करने से, गुजरात फैंस तो नाराज हैं ही, इसके साथ मुंबई में भी फूट पड़ने लगी है। पांड्या की वापसी के साथ ही जसप्रीत बुमराह ने मुंबई इंडियंस को ट्विटर और इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है। इसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि बुमराह कभी भी मुंबई को अलविदा कह सकते हैं।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.
Related Post
Recent Posts