IPL 2024: ‘Use And Throw..’ इरफान पठान ने हार्दिक पांड्या पर कसा तंज!

GridArt 20231125 211631529

आईपीएल 2024 से पहले गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या टीम को एक बड़ा झटका देने वाले है, रिपोर्ट्स के मुताबिक हार्दिक गुजरात टाइटंस को छोड़कर अपनी पुरानी टीम मुंबई इंडियंस के साथ जुड़ने वाले है। यानी आईपीएल 2024 में हार्दिक मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं।

हार्दिक पांड्या को गुजरात टाइटंस का कप्तान बनाया गया था और उनकी कप्तानी ने अपना पहला आईपीएल खिताब भी जीता था। जबकि दूसरी बार टीम फाइनल तक पहुंची थी। आईपीएल 2022 में दो नई टीमें बनी थी जिनसे एक गुजरात टाइटंस और दूसरी लखनऊ सुपर जायंट्स थी।

इरफान पठान का आया रिएक्शन

हार्दिक पांड्या की मुंबई इंडियंस में जाने की खबरों के बीच टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान का ट्वीट सामने आया है। एक्स पर ट्वीट करते हुए इरफान पठान ने लिखा कि “इस्तेमाल करो और फेंको शुरू से ही असली विशेषता रही है…”

हालांकि अपने इस ट्वीट में इरफान ने कहीं भी हार्दिक का जिक्र नहीं किया है लेकिन अब यूजर्स इरफान के इस ट्वीट को हार्दिक पांड्या से जोड़कर देख रहे है। कई यूजर्स का मानना है कि इरफान पठान ने अपने इस ट्वीट से हार्दिक पांड्या पर तंज कसा है।

इरफान के ट्वीट पर यूजर्स कर रहे हार्दिक को ट्रोल

बता दें, इरफान पठान का ये ट्वीट सामने आने के बाद अब काफी सारे यूजर्स उनके इस ट्वीट पर कमेंट करके हार्दिक पांड्या को ट्रोल करने की कोशिश कर रहे है। एक यूजर ने कमेंट करके लिखा, बिल्कुल सही..हार्दिक ने पहले गुजरात टीम का इस्तेमाल किया और अब वो मुंबई में वापिस जा रहे हैं।

सभी 10 फ्रेंचाइजीज के पास रिलीज और रिटेंशन का विंडो 26 नवंबर तक का ही है। इसलिए हर दिन हर घंटे नई-नई अटकलें लगने लगी हैं। हार्दिक पांड्या की मुंबई में वापसी को लेकर अभी ऑफिशियल अपडेट का इंतजार है। हार्दिक ने साल 2021 में मुंबई इंडियंस का साथ छोड़ दिया था।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.