IPL 2024: विराट कोहली CSK के खिलाफ रचेंगे इतिहास, पहला रन बनाते ही हासिल करेंगे खास मुकाम

GridArt 20240322 150330342

आईपीएल 2024 का आगाज एक बड़े मुकाबले के साथ होने वाला है। सीजन के पहले मैच में आमने-सामने होंगी दो सबसे चर्चित टीमें चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु। आरसीबी की टीम पर तो सभी की नजरें होंगी ही वहीं उससे ज्यादा नजरें होंगी विराट कोहली पर जो जनवरी के बाद अब क्रिकेट फील्ड पर उतरेंगे। विराट ने हाल ही में अपने दूसरे बच्चे के जन्म के कारण इंग्लैंड सीरीज से नाम वापस लिया था। अब सीएसके के खिलाफ पहले मैच में ही वह बड़ा कीर्तिमान बना सकते हैं।

वैसे तो विराट कोहली का कद अब कुछ इस तरह का हो गया है कि वह जब मैदान पर उतरते हैं तो कोई ना कोई रिकॉर्ड जरूर उनका इंतजार कर रहा होता है। ऐसा ही कुछ आईपीएल 17 के पहले मुकाबले में भी होने वाला है। इस मैच में विराट कोहली अगर 1 रन भी बनाते हैं तो वह खास मुकाम हासिल कर लेंगे।

https://x.com/RCBTweets/status/1770405224844501173?s=20

https://x.com/RCBTweets/status/1770405273649528926?s=20

क्या है वो खास रिकॉर्ड?

विराट कोहली ने अभी तक चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ कुल 999 रन बनाए हैं। इसमें चैंपियंस लीग के भी आंकड़े शामिल हैं। यानी अगर इस मैच में वह 1 रन बना लेते हैं तो वह सीएसके के खिलाफ 1000 रन पूरे कर लेंगे। इतना ही नहीं अगर उन्होंने इस पारी में 15 रन बना लिए तो वह सिर्फ आईपीएल में सिएसके के खिलाफ 1000 रन पूरे कर लेंगे। यानी अभी तक आईपीएल में विराट ने सीएसके के खिलाफ 985 रन बनाए हैं। उनसे पहले सिर्फ एक खिलाड़ी ही आईपीएल में ऐसा कर पाया है।

CSK के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5 बल्लेबाज (सिर्फ IPL)

  1. शिखर धवन- 1057
  2. विराट कोहली- 985
  3. रोहित शर्मा- 791
  4. दिनेश कार्तिक- 675
  5. डेविड वॉर्नर- 644

https://x.com/RCBTweets/status/1770802088831750539?s=20

विराट कोहली के IPL रिकॉर्ड पर एक नजर

विराट कोहली के आईपीएल रिकॉर्ड की बात करें तो वह टूर्नामेंट के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। इतना ही नहीं वह एकमात्र 7000 रन या उससे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर भी हैं। विराट के नाम अभी तक आईपीएल में 237 मैचों की 229 पारियों में 7263 रन दर्ज हैं। उन्होंने आईपीएल में सबसे ज्यादा 7 शतक भी लगाए हैं। इसके अलावा 50 अर्धशतक भी वह आईपीएल में लगा चुके हैं। उनका औसत 37.2 और स्ट्राइक रेट 130 से ऊपर है।

 

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.
Recent Posts