IPL 2024: ‘समझदारी जरूरी थी..’ सहवाग ने KKR के प्लेऑफ में पहुंचने पर दी प्रतिक्रिया

GridArt 20240512 124632677

मुंबई इंडियंस को हराकर कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बन गई है। केकेआर ने 12 मैचों में से 9 में जीत हासिल की है। अब प्वाइंट्स टेबल में केकेआर के 18 अंक हो गए है। केकेआर की जीत और प्लेऑफ में क्वालीफाई करने को लेकर टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने कप्तान श्रेयस अय्यर के फैसले की सराहना की है।

‘उस समय पर समझदारी जरूरी थी’

केकेआर और मुंबई इंडियंस के बीच बारिश बाधित 16-16 ओवर का मैच खेला गया। इस मैच में कोई एक ही गेंदबाज 4 ओवर कर सकता था। केकेआर की तरफ से हर्षित राणा, आंद्रे रसेल और वरुण चक्रवर्ती मैच के दौरान कमाल की गेंदबाजी कर रहे थे। ऐसे में केकेआर के लिए भी ये फैसला करना उतना आसान नहीं था कि किस गेंदबाज से पूरे चार ओवर कराए जाए लेकिन बाद में टीम ने वरुण से ही 4 ओवर कराने का फैसला किया जो सही साबित हुआ।

केकेआर के इस फैसले की तारीफ करते हुए वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि केकेआर के पास मिचेल स्टार्क और सुनील नरेन जैसे बेहतरीन अंतरराष्ट्रीय गेंदबाज थे, ऐसे में ये समझना जरूरी था कि जिस गेंदबाज से चार ओवर कराने है। केकेआर ने वरुण से 4 ओवर कराने का सही फैसला किया था। पूरे मैच में वरुण ने कमाल की गेंदबाजी की।

https://x.com/cricbuzz/status/1789452934066950449

https://x.com/Jay_Faxxxx/status/1789371266899579325

केकेआर ने 16 रन से जीता मैच

मुंबई इंडियंस को केकेआर ने इस मैच में 16 रनों से हराया। मैच में पहले बल्लेबाजी करते केकेआर ने 16 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 157 रन बनाए थे। केकेआर की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए वेंकटेश अय्यर ने सबसे ज्यादा 21 गेंदों पर 42 रनों की पारी खेली थी। अपनी पारी के दौरान अय्यर ने 6 चौके और 2 छक्के लगाए थे।

https://x.com/tiwarymanoj/status/1789373199605461413

इस मैच में केकेआर के फिल सॉल्ट और सुनील नरेन फ्लॉप साबित हुए। इसके बाद 158 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस की टीम 8 विकेट खोकर 139 रन ही बना सकी। मुंबई की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए ईशान किशन ने 22 गेंदों पर 40 रनों की पारी खेली। अपनी पारी के दौरान किशन ने 5 चौके और 2 छक्के लगाए। इस सीजन मुंबई की ये 9वीं हार है।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.
Recent Posts