IPS आनंद मिश्रा ने दिया इस्तीफा, बक्सर से लोक सभा चुनाव लड़ने की तैयारी शुरू

IPS Anand Mishra jpg

असम कैडर 2011 के आईपीएस और वर्तमान लखीमपुर में पुलिस अधीक्षक पद पर कार्यरत IPS आंनद मिश्रा ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्त के लिए आवेदन दिया है। IPS आनंद मिश्रा भोजपुर जिले का शाहपुर प्रखंड के पड़सौरा गांव के रहने वाले हैं। अपने मिलनसार छवि की वजह से असम में काफी लोकप्रिय अधिकारियों में इनकी गिनती होती है।

जानिए कौन है आईपीएस आनंद मिश्रा

असम में उग्रवादियों को नाकों चने चबा देने को मजबूर करने वाले बिहार के लाल आईपीएस अधिकारी आनंद मिश्रा का नाम सुनते ही अपराधी कांपने लगते हैं.

एनकाउंटर स्पेशलिस्ट IPS आनंद मिश्रा भोजपुर जिलान्तर्गत शाहपुर प्रखंड के परसौड़ा गांव के रहने वाले हैं. 2011 बैच के आईपीएस अधिकारी श्री मिश्रा ने असम में उल्फा उग्रवादियों का सफाया करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. उन्होंने असम के गारो हिल्स से नक्सलियों का सफाया कर कीर्तिमान स्थापित किया है. इनके लुक और अंदाज को देखते हुए लोग उन्हें प्यार से सिंघम पुकारते हैं.

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.
Recent Posts