इजरायल की ओर ईरान ने दागी 100 से ज्यादा मिसाइलें, हिजबुल्लाह ने किया बड़ा दावा

ईरान की ओर से इजरायल की तरफ मंगलवार (एक अक्टूबर, 2024) रात कई मिसाइलें दागी गईं. इजरायली डिफेंस फोर्सेज की ओर से पुष्टि की गई कि ईरान ने इजरायल की तरफ कई मिसाइलें लॉन्च की हैं, जबकि इससे पहले इजरायली शहर तेल अवीव में आतंकियों ने गोलीबारी की थी.

फायरिंग के दौरान कम से कम 10 इजरायलियों के घायल होने की खबर है, जिनमें चार गंभीर रूप से जख्मी हुए. शुरुआती मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से बताया गया कि एम-16 और एक-47 से दो लोगों ने आम लोगों पर हमला किया है.

रोचक बात है कि इजरायल की ओर ईरान की तरफ से तब मिसाइलें दागी गईं, जब मंगलवार की शाम को यूएस ने इस बारे में आगाह किया था. अमेरिकी अफसरों ने न्यूज एजेंसी ‘एपी’ को बताया था कि इजराइल पर ईरान बैलिस्टिक मिसाइल हमले की तैयारी कर रहा है. ऐसे में उन्होंने तेहरान को गंभीर अंजाम भुगतने की चेतावनी दी है.

व्हाइट हाउस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने ‘एएफपी’ को बताया कि अमेरिका को इस बात के संकेत मिले हैं इजरायल पर ईरान एक बैलिस्टिक मिसाइल हमले की कोशिश में लगा हुआ है. अमेरिकी अधिकारी ने कहा कि इस हमले से इजरायल की रक्षा करने के लिए हम रक्षात्मक तैयारियों का समर्थन कर रहे हैं. बता दें कि कुछ महीने पहले भी अमेरिका और उसके अन्य पश्चिमी सहयोगियों ने ईरान के मिसाइल और ड्रोन हमले में इजरायल की सहायता की थी.

हिजबुल्लाह ने किया बड़ा दावा

हिजबुल्लाह ने कहा कि उसने इजरायल के लेबनान में नागरिकों पर हमले का बदला लेने के लिए ही तेल अवीव को टारगेट किया है. इस ऑपरेशन को हिजबुल्लाह ने अपने चीफ हसन नसरल्लाह को समर्पित करने की बात कही है.

भारत ने जारी की एडवाइजरी 

इस बीच इजराइल स्थित भारतीय दूतावास ने अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी कर दी है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर भारतीय दूतावास ने लिखा, ‘क्षेत्र में मौजूदा स्थिति के मद्देनजर सभी भारतीय नागरिकों को सतर्क रहने और स्थानीय अधिकारियों के बताए सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करने की सलाह दी जाती है.

देश और राज्यों के भीतर अनावश्यक यात्रा करने से बबचें और सुरक्षा आश्रयों के करीब रहें. दूतावास स्थिति पर बारीकी से नजर रखे हुए है. किसी भी आपात स्थिति में 24/7 हेल्पलाइन से संपर्क कर सकते हैं. ये हेल्पलाइन +972-547520711, +972-543278392 हैं.’

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.