आपस में भिड़ा ईरानी परिवार और हो गया कांड, 23 साल की जीनत ने गंवाई जान, एक महीने पहले हुई थी शादी
उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक ईरानी परिवार के सदस्यों में किसी बात को लेकर आपस में झगड़ा हो गया, जिसमें 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और एक युवती की मौत हो गई। पुलिस अधिकारी के मुताबिक, नोएडा सेक्टर-116 में रहने वाले एक ईरानी परिवार के सदस्यों के बीच शुक्रवार रात को किसी बात को लेकर आपस में झगड़ा हो गया और दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। अधिकारी ने बताया कि झगड़े में धारदार हथियार से एक दूसरे पर हमला किया गया, जिसमें पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां एक युवती ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
एक महीने पहले हुई थी युवती की शादी
पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) हरीश चंद्र ने बताया कि ईरान के रहने वाले नासिर उर्फ असलम, फिरोज और उनके रिश्तेदार दाऊद, उसकी बहन रुबिया और अन्य सदस्य सेक्टर-116 में एक किराए के मकान में रहते हैं। उन्होंने बताया कि ये लोग दिल्ली में कपड़े का कारोबार करते हैं। फिरोज की 23 वर्षीय बेटी जीनत की एक महीने पहले ही शादी हुई थी। शुक्रवार देर रात फिरोज और दाऊद के पक्ष में किसी बात को लेकर विवाद हो गया और देखते ही देखते दोनों पक्ष एक दूसरे के साथ मारपीट कर धारदार हथियार से हमला करने लगे। इस घटना में जीनत और वहा मौजूद दो महिलाओं समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए नोएडा के सेक्टर 71 स्थित कैलाश अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां चिकित्सकों ने जीनत को मृत घोषित कर दिया।
ईरानी दूतावास को दी घटना की सूचना
अधिकारी ने बताया कि इस मामले में मृतका के चाचा नासिर उर्फ असलम ने दाऊद और दाऊद की बहन रुबिया के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर लिया जाएगा। पुलिस के मुताबिक, घटना की सूचना ईरानी दूतावास को दी दी गई है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.