पुलिस है या लुटेरा? वाहन चेकिंग के दौरान थानेदार ने स्वर्ण कारोबरी से लूटे 32 लाख, SP ने किया अरेस्ट

IMG 9398

बिहार के सारण में एक थानेदार को एसपी ने अरेस्ट कर लिया है। थानेदार पर आरोप है कि उसने वाहन जांच के दौरान एक स्वर्ण कारोबारी से 32 लाख रुपए लूट लिए थे। इस मामले में एसपी आशीष के निर्देश पर मकेर थानाध्यक्ष रवि रंजन कुमार को गिरफ्तार किया गया है। इस वारदात में शामिल थानेदार के ड्राइवर की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को कोलकाता के एक स्वर्ण कारोबारी छपरा में सोने के गहनों की डिलीवरी करने के बाद देर रात पैसे लेकर सारण के मकेर थाना क्षेत्र से होते हुए मुजफ्फरपुर जा रहे थे, तभी एनएच 722 पर रेवा घाट पुल के पास पुलिस वाहन चेक कर रही थी। पुलिस ने स्वर्ण कारोबारी की गाड़ी को रूकवाया और तलाशी शुरू कर दी।

मकेर थानेदार रवि रंजन कुमार और उनके ड्राइवर ने स्वर्ण कारोबारी की गाड़ी की तलाशी ली। तलाशी के दौरान कारोबारी की गाड़ी में मोटी रकम दिखी। जिसके बाद थानेदार ने 32 लाख रुपए निकाल लिए और ड्राइवर ने उसका सहयोग किया। कारोबारी के लाख कहने पर की यह रुपए गहनों की डिलीवरी के बाद मिले हैं लेकिन थानेदार ने कारोबारी को डरा धमका कर वहां से भगा देता है।

इस घटना के बाद पड़ित स्वर्ण कारोबारी से सारण एसपी कुमार आशीष को पूरी बात बताई और कार्रवाई की मांग की। पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी ने एसपी ने थानेदार से पूछताछ की और पुलिस को निर्देश दिया कि थानेदार को अरेस्ट किया जाए। जिसके बाद मकेर थाने की पुलिस ने आरोपी थानेदार को अरेस्ट कर लिया और फरार ड्राइवर को तलाश कर रही है।

Recent Posts