क्या वोट देने के लिए मोबाइल फोन ले जाने की इजाजत मिलती है? पढ़े पूरी रिपोर्ट

GridArt 20240419 113135815

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए वोटिंग 19 अप्रैल से शुरू हो रही है। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या मतदाता मोबाइल फोन लेकर वोटिंग कर सकते हैं। इस संबंध में चुनाव आयोग की तरफ से स्पष्ट गाइडलाइन है। इस लेख में हम इसी पर चर्चा करेंगे।

क्या वोट देने के लिए मोबाइल फोन ले जाने की इजाजत मिलती है?

मतदान के दौरान आप अपना मोबाइल फोन पोलिंग बूथ पर नहीं ले जा सकते। चुनाव आयोग की तरफ से जारी गाइडलाइन के अनुसार, किसी भी मतदाता को पोलिंग बूथ के अंदर मोबाइल फोन लेने जाने की इजाजत नहीं है। अगर आपके पास मोबाइल मिला तो उसे सुरक्षाकर्मी जमा करा लेंगे। या फिर बोलेंगे घर जाकर रखकर आने के लिए।

अगर कोई शख्स गलती या भूल से अपना मोबाइल फोन लेकर पोलिंग बूथ पर पहुंच भी जाता है तो उसे स्विच ऑफ करके सुरक्षाकर्मियों या मतदानकर्मी अथवा अपने इलाके के बीएलओ के पास जमा कराना होगा। वोटिंग के दौरान आपके इलाके के बीएलओ पोलिंग बूथ के पास ही कैंप लगाकर बैठे मिलेंगे। इसके अलावा राजनीतिक दलों को एजेंट भी पर्ची लेकर एक जगह बैठे होते हैं। आप चाहें तो उनके पास भी जमा करा सकते हैं।

कार या बाइक कहां खड़ी करें

अगर आप अपनी गाड़ी से पोलिंग बूथ पर गए तो उसे भी दूर जगह पर खड़ी करवा लिया जाता है। इसलिए आप मतदान करने जाएं तो पोलिंग बूथ से थोड़ा दूर पहले ही कहीं सुरक्षित जगह कार या बाइक को पार्क कर दें। किसी भी असुविधा से बचने के लिए आप चुनाव आयोग के दिशा निर्देश का पालन करें।

19 अप्रैल को कहां- कहां होगी वोटिंग

अरुणाचल प्रदेश: अरुणाचल पश्चिम, अरुणाचल पूर्व

असम- काजीरंगा, सोनितपुर, लखीमपुर,  डिब्रूगढ़, जोरहाट

बिहार: औरंगाबाद , गया, नवादा, जमुई

छत्तीसगढ़: बस्तर

मध्य प्रदेश: सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट, छिंदवाड़ा

महाराष्ट्र: रामटेक, नागपुर, भंडारा – गोंदिया,  गढ़चिरौली – चिमूर, चंद्रपुर

मणिपुर: आंतरिक मणिपुर, बाहरी मणिपुर

मेघालय: शिलांग, तुरा

मिजोरम: मिजोरम लोकसभा सीट

नागालैंड: नागालैंड लोकसभा सीट

राजस्थान: गंगानगर,  बीकानेर, चूरू,  झुंझुनू , सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली-धौलपुर, दौसा,  नागौर

सिक्किम लोकसभा सीट

तमिलनाडु- सभी 39 लोकसभा सीटों पर मतदान एक ही चरण में होगा। इके अलावा  उत्तराखंड की सभी पांच सीटों पर मतदान होगा।

त्रिपुरा- त्रिपुरा पश्चिम

उत्तर प्रदेश: सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नगीना, मुरादाबाद, रामपुर, पीलीभीत

 जम्मू और कश्मीर:उधमपुर

अंडमान और निकोबार द्वीप समूह,  क्षद्वीप और पुडुचेरी में भी एक ही चरण में वोटिंग होगी।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.