NationalBiharPolitics

क्या पीएम उम्मीदवार पद नहीं मिलने से नीतीश कुमार I.N.D.I.A के नेताओं से नाराज हैं? सर्वे में हुआ खुलासा

2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में सत्ताधारी दल भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को केंद्र की सत्ता से बाहर करने के लिए बनाए गए इंडिया गठबंधन की हाल ही में बैठक हुई. इसमें पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की मुखिया ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री पद के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का नाम सामने रखा और आम आदमी पार्टी (आप) संयोजक अरविंद केजरीवाल ने समर्थन किया.

इसके बाद से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नाराजगी की खबरें सामने आने लगीं. हालांकि उन्होंने इस तरह की खबरों को खारिज करते हुए कहा कि वो पीएम की रेस में नहीं हैं. ऐसे में बिहार में सी वोटर ने एक त्वरित सर्वे किया और वहां की जनता से पूछा गया कि क्या नीतीश कुमार पद न मिलने की वजह से इंडिया गठबंधन के नेताओं से नाराज हैं?

जानिए जनता की राय

इस सवाल के जवाब में 42 प्रतिशत लोगों ने कहा कि नीतीश कुमार नाराज नहीं हैं. जबकि 40 प्रतिशत लोगों ने इसका जवाब हां में दिया. इस हां और न के जवाब में सिर्फ 2 प्रतिशत का अंतर है. पता नहीं का जवाब देने वालों में 18 प्रतिशत लोग रहे.

नाराजगी पर नीतीश कुमार ने क्या कहा?

‘इंडिया’ गठबंधन की चौथी बैठक के बाद उन्होंने पटना में पत्रकारों से बात करते हुए कहा था, “हमारी पार्टी में सब एकजुट हैं और हम सभी लोग मिलकर काम कर रहे हैं. हम जरा भी नाराज नहीं हैं. हमने कहा जिनको भी बनाइए. सारा चीज, सब कुछ समय पर होने वाला है. हमारी इच्छा नहीं थी, हमने तो मींटिग में भी कह दिया.”

Rajkumar Raju

5 years of news editing experience in VOB.

बिहार में बाढ़ राहत के लिए भारतीय वायु सेना ने संभाली कमान बिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने रवाना हुए सीएम नीतीश पति की तारीफ सुन हसी नही रोक पाई पत्नी भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी स्पैम कॉल : दूरसंचार कंपनियों ने 50 संस्थाओं को बैन किया, 2.75 लाख कनेक्शन काटे भागलपुर : युवक का अवैध हथियार लहराते फोटो वायरल भागलपुर में पार्षद नंदिकेश ने तुड़वाया वर्षों से बंद पड़े शौचालय का ताला ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से स्कूल परिसर में किया पौधारोपण CM नीतीश कुमार पहुंचे रोहतास