बांग्लादेश द्वारा दिए गए लक्ष्य का पीछा करते हुए शुभमन गिल जबर्दस्त लय में नजर आए। उनकी उम्दा बल्लेबाजी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने पुणे में शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने वनडे करियर का 10वां अर्धशतक किया। इस दौरान वह 55 गेंद में 96.36 की स्ट्राइक रेट से 53 रन बनाने में कामयाब रहे। इस बीच उनके बल्ले से पांच चौके एवं दो छक्के निकले।
मैच का लुत्फ उठाने स्टेडियम पहुंची हैं सारा:
भारत और बांग्लादेश के बीच जारी मैच का लुत्फ उठाने स्टेडियम में सारा तेंदुलकर भी पहुंची हैं। अब यह बताने की जरूरत नहीं है कि सारा जहां भी पहुंचती हैं वहां फैंस उन्हें गिल के नाम के साथ जोड़ने लगते हैं। पुणे में भी कुछ ऐसा ही दृध्य देखने को मिला है। फैंस सारा को देखते ही सारा भाभी, सारा भाभी करके चिल्लाने लगे। वह यही नहीं रुके। गिल के अर्धशतक पूरा होने के बाद उन्होंने इसका श्रेय सारा को देना शुरू कर दिया।