Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

क्या सीमा हैदर है पाकिस्तानी जासूस, उसे वापस भेजा जाएगा पाकिस्तान? जानें जांच में क्या आया सामने

ByKumar Aditya

जुलाई 20, 2023
GridArt 20230721 033637873 scaled

पिछले कई दिनों से चर्चा में बनी हुई सीमा हैदर अब कड़ी जांच का सामना कर रही है। उत्तर प्रदेश पुलिस का आतंक रोधी दस्ता (ATS) उससे कई दौर की पूछताछ कर चुका है। सूत्रों के अनुसार, आईबी ने भी सीमा को लेकर रेड फ्लेग जारी किया है, जिसके बाद उससे बेहद की कड़ी से पूछताछ की गई। सीमा से पूछताछ में अभी जो तथ्य सामने आये हैं, उन पर जांच की जाएगी।

सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच की जा रही

यूपी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सीमा को अभी पाकिस्तान नहीं भेजा जाएगा। पुलिस ने बताया कि जब तक इस मामले की पूरी तरह से जांच नहीं हो जाएगी, तब तक सीमा को उसके वतन पाकिस्तान नहीं भेजा जा सकता है। हालांकि उसके जासूस होने के सबूत नहीं मिले हैं, लेकिन इसे बाद भी सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है। इसके साथ ही यूपी पुलिस अब स्थानीय पुलिस में लिखे मुकदमें में जांच करने के बाद चार्जशीट फाइल करेगी। इन मुकदमों में बिना वीजा-पासपोर्ट समेत अन्य जरुरी कागजों सहित अन्य मामलों जांच की जाएगी।

नेपाल के रास्ते से भारत में आई थी सीमा 

वहीं पुलिस की जांच में यह साफ़ हो गया है कि सीमा हैदर नेपाल के रास्ते से ही भारत में आई थी और उसने सचिन से शादी की है। वह दोनों काठमांडू के विनायक गेस्ट हाउस में मार्च के महीने में 10 दिन रुके थे। गेस्ट हाउस के रजिस्टर में सचिन ने अपना नाम शिवांक लिखवाया था । उसने अपनी नागरिकता भारत की बताई थी। इसके साथ ही काठमांडू स्थित न्यू विनायक गेस्ट हाउस में सचिन ने सीमा की मांग में सिंदूर भरकर शादी की थी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *