Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

स्कूलों में होती है ऐसी भी पढ़ाई? लड़की की गोद में लेटा था लड़का, जानें फिर क्या हुआ

ByKumar Aditya

जनवरी 14, 2024
GridArt 20240114 140602733 scaled

सोशल मीडिया के इस दौर में जब बड़े, समझदार और जिम्मेदार लोग कुछ भी कर के फेमस होने की चाहत पाले बैठे हैं, तो फिर बच्चे इस मानसिकता से कैसे दूर रह सकते हैं! इस वजह से वो भी रील्स बनाने और फेमस होने की चाहत में अपने प्रमुख उद्देश्यों से भटककर ऐसे कामों में लग जा रहे हैं, जिन्हें देखकर आपको यही लगेगा कि हमारा भविष्य खतरे में है! इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें क्लास के अंदर का हैरान करने वाला दृश्य देखने को मिल रहा है. वीडियो देख आप यही सवाल करेंगे कि क्या स्कूलों में ऐसी भी पढ़ाई होती है! ये एक वायरल वीडियो है, मुमकिन है कि इसे सिर्फ एंटरटेनमेंट के नजरिए से बनाया गया हो, इस वजह से न्यूज18 हिन्दी इस वीडियो के सही होने का दावा नहीं करता है.

इंस्टाग्राम अकाउंट @bhojpuri_drama.01 पर अक्सर अजबगजब वीडियोज पोस्ट किए जाते हैं. हाल ही में इस अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें एक क्लासरूम के अंदर का दृश्य देखने को मिल रहा है. इस वीडियो में एक लड़का, लड़की के गोद में सिर रखकर क्लास की आखिरी बेंच पर लेटा है. तभी वहां उसकी टीचर आ जाती हैं.

क्लास की आखिरी बेंच पर लड़की की गोद में लेटा!

वीडियो में आप देख सकते हैं कि लड़का क्लास कि आखिरी बेंच पर लड़की की गोद में सिर रखकर लेटा हुआ है. जैसे ही टीचर आती हैं, लड़की शर्माने लगती है. लड़का आंखें बंद किए हुए है. टीचर उसे उठाती हैं. वो उठते ही मुस्कुराने लगता है और शर्मा जाता है. वो पेपर से अपना चेहरा छुपाता है और उसके बाद उठकर बैठ जाता है.

वीडियो हो रहा है वायरल

इस वीडियो को 60 लाख व्यूज मिल चुके हैं. कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक ने कहा- “हमारी मैडम होतीं, तो बतातीं!” एक ने कहा- “मोहब्बत भ्रष्टाचार की तरह होता है जो कभी खत्म नहीं होता है बस उसमें बाबुओं का तबादला होता रहता है!” एक व्यक्ति ने कहा- “क्या कॉलेज है भाई साहब!”