Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

‘सुशील मोदी ज्योतिष हैं क्या?’ INDIA गठबंधन के भविष्य को लेकर BJP के दावे पर भड़के JDU अध्यक्ष

GridArt 20231223 165541964 jpg

दिल्ली में I.N.D.I.A गठबंधन की बैठक के बाद राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने नीतीश कुमार पर तंज कसा था. उन्होंने कहा था कि नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री उम्मीदवारी पाने के लिए पटना में अपने पोस्टर लगवाये थे, लेकिन कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे का नाम आगे बढ़ा कर केजरीवाल और ममता बनर्जी ने खेला कर दिया. इस पर लालू प्रसाद भी कुछ नहीं कर पाए. उनके इस बयान पर अब ललन सिंह ने पलटवार किया है।

सुशील मोदी ज्योतिष नहीं: ललन सिंह ने कहा है कि उनका शायद सीएम नीतीश से बात होती है, इसलिए उन्हें सब कुछ पता है. सुशील मोदी ज्योतिष नहीं है. इंडिया गठबंधन में सब ऑल इज वेल है. साथ ही जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि 3 सप्ताह में सभी सीटों का बटवारा हो जाएगा।

गिरिराज सिंह का अपना टीआरपी: उन्होंने गिरिराज सिंह के जेडीयू में टूट वाले बयान पर भी कहा कि गिरिराज सिंह का अपना टीआरपी है. गिरिराज सिंह अपने टीआरपी पर चलते हैं. कुछ भी बोलना है इसलिए बोलते रहते हैं. ललन सिंह ने गिरिराज के हालिया हलाल और झटका मांस खाने के बयानों पर तंज कसते हुए कहा कि गिरिराज तो खुद ढाई किलो मटन खाते हैं।

बीजेपी का मनोबल हाई:वहीं, खड़गे का नाम प्रस्तावित होने के सवाल पर कहा कि शायद आपको बताया गया होगा. ममता बनर्जी ने स्पेशली आपसे बात किया है तो कोई और बात होगी. बीजेपी का मनोबल हाई है. इसलिए लोकतंत्र की धजिया उड़ा रहे है।

संसद में विपक्ष लगातार मांग कर रहा है कि दो लोग जो संसद में घुसे वह आखिर कैसे घुसे. इसका गृह मंत्री अमित शाह जवाब दें. गृह मंत्री अमित शाह को लोकसभा में आकर बयान देने में शर्मिंदगी हो रही है. विपक्ष जब मांग कर रहा तो डेढ़ सौ सांसदों को निलंबित कर रहे. लोकतंत्र की उनकी यही परिभाषा है.” – ललन सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष, जदयू

राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सवाल पर भड़के:वहीं, 29 दिसंबर को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष बदले जाने के सवाल पर ललन सिंह मीडिया पर ही भड़के उठे. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी में कौन-कौन से फैसले लेने हैं. वह आपसे डिस्कस कर लेंगे. राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में क्या करना है वह आपसे पहले बातचीत कर लेंगे. आप ही परामर्श दीजिए की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में क्या किया जाए।