न्यायालय है न्यायालय पर हम लोगों को पूरा भरोसा है। हमें न्याय मिला है लेकिन आप जानते हैं यह कोई मामला खास तौर पर तो मेरे ऊपर तो बनता ही नहीं है। मेरा तो दूर दराज तक रेलवे से कोई लेना-देना नहीं है। यह बातें उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कही है।
दरअसल, जमीन के बदले नौकरी मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट से जमानत मिलने के बाद तेजस्वी यादव ने पहली प्रतिक्रिया दी है। तेजस्वी ने दिल्ली में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा है कि – जब मामला दर्ज हुआ था उसे समय में पढ़ाई लिखाई करता था और क्रिकेट खेला करता था। मेरा तो इससे कोई लेना-देना भी नहीं है। दुर्भावना के कारण मेरे ऊपर यह सब करवाया जा रहा।
वही,तेजस्वी ने दिल्ली में आम आदमी पार्टी के सांसद के घर हुई छापेमारी को लेकर कहा कि- आज अहले सुबह भी आप नेता संजय सिंह के यहां रेड हुई। इससे पहले कल पत्रकारों को अरेस्ट किया गया। अब तो यही लग रहा कि अब सच बोलिएगा और किसी चीज को लेकर सत्ता पर्क्ष से जवाब चाहिएगा तो फिर एक्शन और कार्रवाई हो जाएगा। यही वजह है कि अब इन चीजों से हमें को समस्या या फ़िक्र नहीं हैं। अब तो सब चीज़ जान ही रहे आमलोग ही।
इसके आलावा तेजस्वी ने कहा कि- बिहार में हमारी सरकार बनी है तब से यह लोग लगातार रेड, छापेमारी इधर-उधर की बातें हैं कर रहे हैं। खुद देख लीजिए कि मेरा चार्ज में नाम नहीं था सप्लीमेंट्री चार्टर्ड में नाम लाया गया। यह बात सबको पता है कि भाजपा से लडि़एगा तो यह चीज होनी ही है और भाजपा के साथ जाएगा तो सारे केस मुकदमे दूर कर लिए जाएंगे।
उधर, जातीय जनगणना को लेकर सवाल किए जाने पर तेजस्वी ने कहा कि इस गणना से नासिक बिहार केवल कि देश की स्थिति बदलेगी हमारा विपक्षी गठबंधन यह लगातार मांग भी कर रहा है कि देश में जातीय जनगणना करवाया जाए। यह करवा दिया जाएगा तो सब कुछ हल हो जाएगा इससे सबको फायदा होगा।