मोदी सरकार विपक्ष और जनता की एकजुटता से घबरा गयी? राहुल गांधी की सदस्यता बहाली में देरी पर तेजस्वी का BJP से सवाल

GridArt 20230711 170533222

मोदी सरनेम मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिल गई है और अब उनकी सदस्यता बहाल करने को लेकर तेजस्वी यादव ने बीजेपी और मोदी सरकार पर हमला बोला है. सोमवार (7 अगस्त) को सुबह बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने ट्वीट करते हुए हमला बोला।

तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर लिखा- “चंद घंटों में सूरत सेशंस कोर्ट के फैसले पर जिस तत्परता और खुशी के साथ भाजपा सरकार ने राहुल गांधी जी की सदस्यता ली थी उसे सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद भी बहाल करने में इतनी देरी क्यों? 9 वर्षों में संविधान व लोकतंत्र को रौंदने तथा नफरत एवं विफलताओं का पहाड़ खड़ा करने वाली मोदी सरकार क्या विपक्ष और जनता की एकजुटता से घबरा गई है?”

बता दें कि बीते शुक्रवार (4 अगस्त) को सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी की सजा पर रोक लगाई है. मोदी उपनाम को लेकर की गई कथित विवादित टिप्पणी के संबंध में साल 2019 में मानहानि का मामला दर्ज हुआ था. इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी की दोषसिद्धि पर रोक लगाते हुए अब उनकी लोकसभा की सदस्यता भी बहाल कर दी है।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.