Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

क्या एनडीए में कुछ भी ठीक नहीं? अश्विनी चौबे के बयान पर सियासत, विपक्ष ने BJP को घेरा

GridArt 20240629 122837807 jpg

पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्वनी चौबे के एक बयान पर बिहार की सियासत गर्मा गयी है. बिहार सरकार के ही मंत्री ने अश्विनी चौबे के बयान पर पलटवार किया तो विपक्ष कहां से चूकने वाली है. विपक्ष को राजनीति करने का और मौका मिल रहा है. अश्वनी चौबे का बयान और मंत्री मदन सहनी के पलटवार को कलह बता रहे हैं. विपक्ष का मानना है कि एनडीए में कुछ ठीक नहीं चल रहा है।

‘नीतीश कुमार लेंगे बड़ा फैसला’: अश्विनी चौबे के बयान के बाद आरजेडी को एक मौका मिल गया. आरजेडी को लग रहा है कि बीजेपी और जदयू के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. आरजेडी प्रवक्ता एजाज अहमद का दावा है कि शनिवार को दिल्ली में होने वाली बैठक में नीतीश कुमार बड़ा फैसला ले सकते हैं. इनका मानना है कि नीतीश कुमार कभी भी बीजेपी के नेतृत्व में चुनाव नहीं लड़ेंगे।

“बीजेपी और जदयू के बीच जूठम पैजार की स्थिति बनी हुई है. अश्विनी चौबे ने जिस तरीके से विधानसभा चुनाव बीजेपी के नेतृत्व में लड़ने की बात कही उसके बाद तुरंत सम्राट चौधरी को मुख्यमंत्री आवास बुलाया गया. अश्विनी चौबे के बयान पर भाजपा के नेता खामोश हैं. जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक नीतीश कुमार कुछ फैसला ले सकते हैं.” -एजाज अहमद, आरजेडी प्रवक्ता

बीजेपी ने दी सफाईः अश्वनी चौबे के बयान पर बीजेपी के नेता अब सफाई दे रहे हैं. बीजेपी के प्रवक्ता कुंतल कृष्ण ने कहा कि अश्विनी चौबे ने किस संदर्भ में बयान दिया है वह उनका निजी मामला है. इस बारे में वही बता सकते हैं. क्योंकि वह हमारे वरिष्ठ नेता हैं. कुंतल कृष्ण ने गठबंधन के सवाल पर कहा कि इसको लेकर शीर्ष नेतृत्व ने पहले ही तय कर दिया है कि दिल्ली में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में और बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए चुनाव लड़ेगी।

“पार्टी नेतृत्व ने तय किया है कि एनडीए सम्मिलित नेतृत्व में चुनाव लड़ी थी और आगे भी लड़ेगी. यही कारण है कि राजद के लोग परेशान हो गए हैं. अगला विधानसभा का चुनाव एनडीए नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ेगी. राजद के नेता यह जानते हैं कि एनडीए यदि संयुक्त रूप से चुनाव लड़ती है तो उसके सामने आरजेडी कहीं नहीं टिकेगी. आरजेडी को चाहिए कि वह अपने पार्टी के अंदर सफाई अभियान चलाए.” -कुंतल कृष्ण, प्रवक्ता राजद

बीजेपी ने राजद पर किया पलटवारः एनडीए में ऑल इस वेल नहीं है. आरजेडी प्रवक्ता के बयान पर जेडीयू के तरफ से पलटवार किया गया. जदयू प्रवक्ता अभिषेक झा ने उल्टे राजद में कमी निकालते नजर आए. उन्होंने कहा कि महागठबंधन में सामंजस्य की कमी है. सभी घटक दल आपस में लड़ रहे हैं. यही कारण है कि 2024 लोकसभा चुनाव में महागठबंधन का प्रदर्शन कैसा रहा यह सब ने देखा है।

“नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए गठबंधन मजबूती के साथ खड़ा है. नीतीश कुमार के नेतृत्व में न्याय के साथ विकास का एजेंडा है. जिसे बिहार की जनता पसंद करती है. 2025 विधानसभा चुनाव में एनडीए मजबूती के साथ लड़ेगा और बिहार की जनता एक बार फिर से एनडीए को अपना आशीर्वाद देगी.” -अभिषेक झा, जदयू प्रवक्ता

अश्वनी चौबे ने क्या कहा? 2025 बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि ‘आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में बिहार में एनडीए बीजेपी के नेतृत्व में चुनाव लड़े. बीजेपी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बननी चाहिए. पूर्ण बहुमत के साथ भारतीय जनता पार्टी अकेले दम पर आए और एनडीए को भी आगे बढ़ाए. हम नीतीश कुमार को साथ लेकर चल रहे थे, आज भी चल रहे हैं, आगे भी चलेंगे.’

शनिवार को दिल्ली में बैठकः बता दें कि शनिवार को दिल्ली में जदयू कार्यकारिणी की बैठक होने जा रही है. इसमें सीएम नीतीश कुमार बड़ा फैसला ले सकते हैं. इसमें सबसे पहले पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को लेकर चर्चा हो रही है. नीतीश कुमार पूर्व आईएएस अधिकारी मनीष वर्मा को बड़ी जिम्मेदारी दे सकते हैं. इसको लेकर चर्चा तेज हो गयी है।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading