क्या यही शराबबंदी है? तिलक समारोह में शराब की बोतल के साथ बार-बाला संग डांस करते युवक का वीडियो वायरल

GridArt 20231206 213906713

BEGUSARAI: बिहार में करीब 7 साल से पूर्ण शराबबंदी है। शराब पीने और बेचने की सख्त मनाही है। इसके बावजूद ना तो पीने वाले सुधरने का नाम ले रहे हैं और ना ही बेचने वाले ही अपनी आदतों से बाज आ रहे हैं। ताजा मामला बेगूसराय से सामने आया है जहां शादी समारोह में एक युवक शराब की बोतल लिये बार बाला के साथ डांस करता नजर आ रहा है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद अब सवाल उठ रहा है कि क्या यही शराबबंदी है?

एक कहावत है कि सईया भईल कोतवाल तो डर काहे का..यह बेगूसराय में देखने को मिला। जहां फुलवरिया थाने के दारोगा सुधीर सिंह की बेटी की शादी बरौनी के तेघड़ा निवासी त्रिपुरारी सिंह के बेटे कमलनयन से तय हुई। शादी से पहले 3 दिसंबर को तिलक समारोह का आयोजन बरौनी स्थित लड़के के घर पर हुआ था। तिलक समारोह में बार-बालाओं को भी बुलाया गया था।

बार-बाला डांस कर रही थी तभी एक युवक शराब के साथ कैमरे में कैद हो गया। उसने कमर में शराब की बोतल घुसा रखी थी। शराब का गाना भी बज रहा था जिस पर बार-बाला डांस कर रही थी और वहां बैठे लोग भी झूमते दिख रहे थे। शराब के साथ युवक का वीडियो किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

वीडियो वायरल होने के बाद बेगूसराय एसपी योगेंद्र कुमार ने मामले को संज्ञान में लिया। एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल इस वीडियो की जांच का निर्देश तेघड़ा डीएसपी को दिया गया है। जांच के बाद प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.