विराट कोहली भारत के सबसे महान क्रिकेटरों में से एक हैं। कोहली आज क्रिकेट के जिस मुकाम पर हैं, वहां पहुंचने के लिए अन्य खिलाड़ियों का सपना देखना भी मुश्किल होता होगा। आईसीसी विश्व कप 2023 में भी कोहली का बल्ला खूब बोला था। कोहली ने अपने बल्ले से इस विश्व कप में कई बड़े रिकॉर्ड बनाए हैं, जिसे तोड़ पाना आसान नहीं होगा। इस कड़ी में कोहली के एक पोस्ट ने फैंस को सदमे में डाल दिया है। इस पोस्ट में देखा जा सकता है कि कोहली की नाक पर चोट लगी है और उसके माथे पर भी घाव हैं।
कोहली के माथे और गाल पर घाव के निशान
विराट कोहली भारत के सबसे फिट क्रिकेटर माने जाते हैं। शायद ही ऐसा कभी देखने को मिला है, जब कोहली चोटिल होने के कारण क्रिकेट से दूर हो। कोहली अपनी फिटनेस पर काफी काम करते हैं। लेकिन एक तस्वीर ने फैंस की चिंता बढ़ा दी है। फैंस को अब एक चिंता खाए जा रही है कि कहीं उनका फेवरेट खिलाड़ी विराट कोहली चोटिल तो नहीं हो गए हैं। बता दें कि कोहली ने आज यानी 27 नवंबर को अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक फोटो पोस्ट किया है। इस फोटो में देखा जा सकता है कि कोहली के नाक पर पट्टी बंधी है। कोहली के माथे पर घाव हैं, कोहली के गाल पर भी घाव हैं। चलिए बताते हैं क्या विराट सचमुच चोटिल हो गए हैं।
क्या है इस तस्वीर की सच्चाई
आपको बता दें कि कोहली चोटिल नहीं हुए हैं। कोहली बिलकुल फिट हैं। जो तस्वीर उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में लगाया है, वह एक Snap है। कोहली ने फोटो में फिलटर इस्तेमाल कर रखा है। Snap पर एक ऑप्शन आता है, जिसमें अगर आप तस्वीर लेते हैं, तो आपकी नाक पर पट्टी और घाव दिखेगा। कोहली ने उसी फिल्टर का इस्तेमाल कर यह फोटो लिया है और अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है। इसलिए फैंस को घबराने की कोई जरूरत नहीं है। इस फोटो में गौर करने वाली बात है कि कोहली खुश हैं और विनिंग साइन भी दिखा रहे हैं। इससे साफ है कि यह फोटो सिर्फ फिल्टर है और कुछ भी नहीं।