Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

Isha Ambani को मिला ‘Icon Of The Year Award’, कई लोगों की सालाना सैलरी के बराबर है इवेंट में पहनी ड्रेस की कीमत

ByKumar Aditya

अक्टूबर 21, 2024
Isha Ambani 1 scaled

मुंबई। देश के सबसे बड़े बिजनेसमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की बेटी ईशा अंबानी (Isha Ambani) जब भी कैमरे के सामने आती हैं सारी लाइमलाइट लूट लेती हैं। कुछ ऐसा ही हाल ही में हुए अवॉर्ड फंक्शन में देखा गया।

बीते दिनों मुंबई में Harper’s Bazaar Women of the Year Awards 2024 आयोजित हुआ। इस अवॉर्ड फंक्शन में रिलायंस इंडस्ट्रीज की निदेशक ईशा अंबानी को ‘Icon of the Year’ के अवॉर्ड से नवाजा गया। ये अवॉर्ड ईशा को किसी और नहीं बल्कि बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान ने दिया। इस दौरान ईशा के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इवेंट में ईशा अपने लुक और ड्रेसिंग सेंस को लेकर भी सूब सुर्खियां बटोर रही हैं।

चर्चा में रहा ईशा का लुक

ईशा अंबानी ‘हार्पर बाजार वुमन ऑफ द ईयर अवार्ड्स 2024’ में न सिर्फ अपने अवॉर्ड को लेकर चर्चा में रहीं बल्कि, जैसे ही ईशा ने एंट्री ली हर किसी की नजर उनकी ड्रेस पर ही जा टिकी। फंक्शन में ईशा का लुक बेहद ही खूबसूरत नजर आया। अवॉर्ड शो में ईशा ब्लैक कलर की लॉन्ग स्कर्ट और व्हाइट स्लीवलेस और फ्रंट डीप नेक टॉप में नजर आईं। इस ड्रेस के साथ ईशा ने अपने बालों को ओपन रखा था। इसके साथ ईशा ने ज्वैलरी के नाम पर सिर्फ अपने कानों में ईयर रिंग और हाथ में एक अंगूठी पहनी थी। साथ ही उनका न्यूड मेकअप उन्हें और भी खूबसूरत बना रहा है।

ड्रेस पर लोगों ने किए ऐसे कमेंट्स

ईशा अंबानी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हर कोई उनके ड्रेसिंग सेंस को लेकर कमेंट्स करता दिख रहा है। एक तरफ जहां कई यूजर्स को ईशा का ये लुक बेहद एलीगेंट लग रहा है तो कई उनकी तुलना बॉलीवुड एक्ट्रेसेस से कर रहे हैं। इस पर कमेंट कर एक यूजर ने लिखा, ‘ईशा भी अब ऐसे कपड़े पहनने लगी हैं।’ इसी इवेंट में अनन्या पांडे भी मौजूद थीं औ देखकर एक यूजर लिखा है, ‘किस किसको लगता है कि अनन्या पांडे ज्यादा ओवर एक्टिंग करती हैं।’ एक दूसरा लिखता है, ‘इन पर भी बॉलीवुड वाला असर दिखने लगा है, जैसी संगति वैसी बरकत।’ ऐसे कई और कमेंट इस वीडियो पर आ रहे हैं।