ईशा अंबानी ने लगाई महाकुंभ में डुबकी, पति के साथ किया मां गंगा को प्रणाम, रवीना टंडन भी आईं नजर

IMG 1418IMG 1418

रिलायंस इंडस्ट्री के चेयरमैन मुकेश अंबानी बीते दिनों अपने पूरे परिवार के साथ महाकुंभ में स्नान करने पहुंचे थे। मुकेश अंबानी के साथ उनकी पत्नी, दोनों बेटे, बहुएं और बच्चे मौजूद रहे। अंबानी परिवार की महाकुंभ की तस्वीरें भी खूब वायरल रहीं। अब मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी भी अपने पति के साथ महाकुंभ में पहुंची हैं। यहां पहुंचकर ईशा अंबानी ने अपने पति के साथ मां गंगा में डुबकी लगाई और आर्शीवाद लिया। ईशा अंबानी का गंगा में डुबकी लगाते हुए वीडियो वायरल हो रहा है।

ईशा अंबानी के पति भी रहे मौजूद

इस धार्मिक आयोजन में ईशा के साथ उनके पति आनंद पीरामल भी शामिल रहे। इसके साथ ही अभिनेत्री रवीना टंडन और उनका परिवार भी ईशा के साथ नजर आया। ईशा अपने पति और रिलायंस के कुछ बोर्ड मेंबर्स के साथ मंगलवार को हेलीकॉप्टर से प्रयागराज पहुंचे और सीधे कुंभ मेले में चले गये। हेलीपैड से बाहर निकलते ही पुलिस अधिकारियों ने परिवारों का अभिवादन किया जिसके बाद उन्हें मेला क्षेत्र में ले जाया गया। ईशा और पीरामल ग्रुप के आनंद पीरामल की शादी 2018 से हुई थी।

परिवार के साथ पहुंचे थे मुकेश अंबानी

हाल ही में ईशा अंबानी के पिता और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने भी अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ संगम में पवित्र स्नान किया था। मुकेश अंबानी के बेटे अनंत और आकाश अंबानी, आकाश की पत्नी श्लोका मेहता अंबानी, उनके दो बच्चे पृथ्वी और वेदा और अनंत की पत्नी राधिका अंबानी ने कड़ी सुरक्षा के बीच संगम में पवित्र स्नान किया था। मुकेश अंबानी की मां कोकिलाबेन अंबानी भी अपनी दोनों बेटियों दीप्ति सालगांवकर और नीना कोठारी के साथ महाकुंभ में शामिल हुईं। 13 जनवरी को महाकुंभ शुरू होने के बाद से अब तक 60 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगा चुके हैं। महाकुंभ का समापन अंतिम ‘शाही स्नान’ के साथ होगा जो बुधवार को पड़ने वाली महाशिवरात्रि के दिन होगा।

राम

whatsapp